यह है दुनिया की सबसे महंगी कार- एक कार की जितनी है कीमत उतने में आ जाएगी 750 SUV, जानें-क्या है खासियत

कहा जा रहा है कि इस कार की कीमत 8.5 मिलियन यूरो यानी की तकरीबन 75 करोड़ रुपए है। इसमें कार्बन फाइबर पैनल्स और कार के पिछले हिस्से में पूरे बैक को कवर करते हुए LED लाइट्स लगाई गई हैं। कंपनी का दावा है कि यह अब तक की सबसे ज्यादा आरामदायक कार है और यह कूपे के साथ ही लिमोजिन का भी फील देती है।
 

Ankur Shukla | Published : Aug 7, 2020 10:58 AM IST

ऑटो डेस्क । आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी कार के बारे में बताएंगे, हालांकि कार की कीमत जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। क्योंकि, Bugatti La Voiture Noire बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की कीमत में आप 750 Hyundai Creta एसयूवी गाड़ियों को खरीद सकते हैं। बेहद ही खास स्लीक डिजाइन वाली इस कार को एरोडायनमिक डिजाइन दिया गया है, जो हवा को चीरती हुई कार को आगे बढ़ने में मदद करती है। 

75 करोड़ है कीमत
कहा जा रहा है कि इस कार की कीमत 8.5 मिलियन यूरो यानी की तकरीबन 75 करोड़ रुपए है। इसमें कार्बन फाइबर पैनल्स और कार के पिछले हिस्से में पूरे बैक को कवर करते हुए LED लाइट्स लगाई गई हैं। कंपनी का दावा है कि यह अब तक की सबसे ज्यादा आरामदायक कार है और यह कूपे के साथ ही लिमोजिन का भी फील देती है।

Latest Videos

यह है विशेषता
-Bugatti La Voiture Noire सबसे महंगी स्पोर्ट्स कार है। 
-कार में वही इंजन लगा है, जो शिरॉन स्पोर्ट में आता है।
-कंपनी ने 8 लीटर की क्षमता का 16 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 1,103 kW / 1,500 PS की पावर 1,600nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
-यह कार बेहद ही खास स्पोर्टी लुक में है।
-कार की टॉप स्पीड 380 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
-महज 2.4 सेकेंड में ही यह कार 0-60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। 

6 साइलेंसर, 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स
दो दरवाजों वाली इस कार में कंपनी ने 6 एग्जॉस्ट यानी की साइलेंसर का प्रयोग किया है। इसके अलावां इसमें 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी दिया गया है। इस कार में जो इंजन प्रयोग किया है, जो बुगाटी Chiron में भी इस्तेमाल किया गया है। यह कार भी Chiron पर ही बेस्ड है। लेकिन, इसका व्हीलबेस थोड़ा ज्यादा है, जो कि कार के भीतर बेहतर स्पेस प्रदान करता है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट