फरवरी में TVS और Bajaj के टू-व्हीलर्स की बिक्री घटी, BS-6 और कोरोना वायरस रहीं वजह

Published : Mar 02, 2020, 02:28 PM ISTUpdated : Mar 02, 2020, 02:35 PM IST
फरवरी में  TVS और Bajaj के  टू-व्हीलर्स की बिक्री घटी,  BS-6 और कोरोना वायरस रहीं वजह

सार

टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को बताया कि फरवरी 2020 में उसकी दुपहिया वाहन बिक्री एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 15.39 प्रतिशत घटकर 2,53,261 वाहन रह गई

नई दिल्ली: टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को बताया कि फरवरी 2020 में उसकी दुपहिया वाहन बिक्री एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 15.39 प्रतिशत घटकर 2,53,261 वाहन रह गई। कंपनी के मुताबिक बीएस- चार वाहनों की बिक्री में कमी आने और कोरोना वायरस फैलने की वजह से कलपुर्जों की आपूर्ति प्रभावित होने से उसकी बिक्री कम हुई है।

कंपनी ने कहा, ‘‘कंपनी तय योजना के अनुरूप डीलर के स्तर पर बीएस- चार वाहनों के स्टॉक को कम करने की राह पर आगे बढ़ रही है। उसे पूरा विश्वास है कि इस महीने इस स्टॉक को बेच दिया जायेगा।’’ कंपनी ने कहा है कि इसके साथ ही कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते बीएस- छह वाहनों के कुछ कलपुर्जों की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। इस स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य बनाने के प्रयास जारी हैं।

इस साल बिक्री 17.4 प्रतिशत हुई कम 

कंपनी के मुताबिक फरवरी में उसके दुपहिया वाहनों की कुल बिक्री 2,35,891 इकाई रही जो कि एक साल पहले इसी माह में 2,85,611 इकाई थी। इस प्रकार इस साल बिक्री 17.4 प्रतिशत कम हुई है। इस दौरान घरेलू बाजार में दुपहिया वाहनों की बिक्री 26.72 प्रतिशत घटकर 1,69,684 वाहन रह गई जबकि फरवरी 2019 में 2,31,582 दुपहिया की बिक्री हुई थी।

इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 3.29 प्रतिशत घटकर 1,18,514 इकाई रही जबकि पिछले साल कंपनी ने 1,22,551 मोटर साइकिल की बिक्री की थी। कंपनी की स्कूटर बिक्री भी 30.25 प्रतिशत घटकर 60,633 इकाई रह गई।

बजाज आटो की बिक्री फरवरी 10 प्रतिशत घटी

प्रमुख दुपहिया वाहन कंपनी बजाज आटो ने सोमवार को कहा कि फरवरी 2020 में उसकी कुल वाहन बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 3,54,913 इकाई रही है। हालांकि, एक साल पहले इसी माह में कंपनी ने 3,93,089 दुपहिया वाहनों की बिक्री की थी। बजाज आटो की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार फरवरी में उसकी कुल घरेलू बिक्री 24 प्रतिशत घटकर 1,68,747 वाहनों की रही जबकि एक साल पहले फरवरी में उसने 2,21,706 वाहनों की बिक्री की थी।

कंपनी ने कहा है कि आलोच्य अवधि के दौरान उसकी कुल दुपहिया वाहन बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 3,10,222 इकाई रही। एक साल पहले यह बिक्री 3,27,985 इकाई रही थी।

दुपहिया, तिपहिया वाहनों का निर्यात 9 फीसद बढ़ा

इस दौरान कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 31 प्रतिशत घटकर 44,691 इकाई रही जबकि एक साल पहले फरवरी माह में उसने 65,104 वाहन बेचे थे। इसमें घरेलू बाजार में उसने 21,871 वाहन बेचे। पिछले साल के मुकाबले यह आंकड़ा 38 प्रतिशत नीचे रहा। बजाज आटो ने कहा कि फरवरी में उसके दुपहिया, तिपहिया वाहनों का कुल निर्यात 9 प्रतिशत बढ़कर 1,86,166 इकाई रहा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट