जर्मनी की वाहन क्षेत्र की कंपनी फॉक्सवैगन ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में सात सीट वाली प्रीमियम एसयूवी टिगुआन आलस्पेस पेश की
मुंबई: जर्मनी की वाहन क्षेत्र की कंपनी फॉक्सवैगन ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में सात सीट वाली प्रीमियम एसयूवी टिगुआन आलस्पेस पेश की। इसकी एक्स- शोरूम कीमत 33.12 लाख रुपये है। फॉक्सवैगन का यह मॉडल दो लीटर के भारत चरण-छह (बीएस-6) उत्सर्जन मानक अनुकूल इंजन के साथ उपलब्ध होगा। ग्रेटर नोएडा में हाल में हुए आटो एक्सपो में कंपनी ने नयी टिगुआन आलस्पेस को प्रदर्शित किया था।
चार सबसे सफल कारों
कंपनी ने कहा है कि टिगुआन आलस्पेस इस खंड में अन्य कंपनियों के एसयूवी मॉडलों मसलन स्कोडा कोडियाक, होंडा सीआर-वी, फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा एलटुरस जी4 को प्रतिस्पर्धा देगी। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के निदेशक स्टीफन नैप ने कहा, ‘‘टिगुआन आलस्पेस वैश्विक स्तर पर हमारी चार सबसे सफल कारों में से हैं। भारतीय ग्राहकों के लिए यह कार पेश करते हुए हमें खुशी हो रही है।’’
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)