Volkswagen Tiguan Facelift पांच-सीटर SUV ब्रांड इंडिया 2.0 के तौर पर भारत में लॉन्च की जाएगी। यह उन चार SUVs में से एक होगी जिसे वोक्सवैगन ने भारत में पेश करने की घोषणा की है। वहीं कंपनी ने महाराष्ट्र में फाक्सवैगन ग्रुप के औरंगाबाद प्लांट में नए टिगुआन का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।
ऑटो डेस्क । Volkswagen इंडिया 7 दिसंबर को घरेलू बाजार में 2021 Tiguan facelift को लॉन्च करेगी । कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले महाराष्ट्र में फाक्सवैगन ग्रुप के औरंगाबाद प्लांट में नए टिगुआन का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। जर्मनी की कार निर्माता कंपनी भारत में निवेश बढ़ा रही है। फाक्सवैगन नई टिगुआन के लॉन्च के बाद इसी साल 4 नई कारें भी लॉन्च करेगी। कंपनी इसका ऐलान पहले ही कर चुकी है।
देश में Volkswagen Tiguan Facelift SUV का प्रोडक्शन शुरु
फाक्सवैगन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर गुरप्रताप बोपाराय ने भारत में इसका प्रोडक्शन शुरु होने पर कहा, “हम अपने कस्टमर को फाक्सवैगन ग्रुप की बेहतरीन टेक्नोलॉजी और शानदार प्रोडक्ट लगातार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नई टिगुआन की शुरुआत इसी का एक example है। SUVW ब्रांड फाक्सवैगन के लिए एक ग्लोबल बेस्ट-सेलर और एक बेहतर मॉडल रहा है। हम भारतीय बाजार में 5-सीटर टिगुआन को वापस लाकर बेहद खुश हैं.” नई टिगुआन के प्रोडक्शन की शुरुआत पर बोलते हुए फाक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा, “वैश्विक स्तर पर, टिगुआन ने एक मजबूत और सक्षम कारलाइन के रूप में अपनी क्षमता को साबित कर दिया है। हम दिसंबर 2021 की शुरुआत में नई 5-सीटर टिगुआन के लॉन्च की उम्मीद करते हैं.”।
ब्रांड इंडिया 2.0 के तौर पर भारत में लॉन्च की जाएगी
बता दें कि कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी शेयर की थी। यह फेसलिफ़्टेड पांच-सीटर SUV ब्रांड इंडिया 2.0 के तौर पर भारत में लॉन्च की जाएगी। यह उन चार SUVs में से एक होगी जिसे वोक्सवैगन ने भारत में पेश करने की घोषणा की है। अपडेटेड टिगुआन को साल 2020 में global launch की गई थी। अब ये एसयूवी भारतीय शोरूम में आने के लिए तैयार है।
Hyundai Tucson, and Citroen C5 Aircross कारों से होगा मुकाबला
Volkswagen Tiguan facelift डिजाइन के संबंध में कंपनी ने जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक ये 2021 वोक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट अन्य कॉम्पीटिशन करने वाले मॉडलों के मुकाबले बिल्कुल लेटेस्ट स्टाइल की होगी। इसके क्रोम एम्बेलिशमेंट के साथ नया डिजाइन किया फ्रंट ग्रिल, एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ-साथ Updated bumper housing triangular fog lamps मिलते हैं। कार का फ्रंट बेहद स्टाइलिश दिया जाएगा। Volkswagen Tiguan facelift का मुकाबला Jeep Compass, Hyundai Tucson, and Citroen C5 Aircross जैसी लग्जरी गाड़ियों से होगा।
सभी सीटों पर मिलेगा एयरबैग
पेट्रोल एसयूवी में 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 187bhp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 4मोशन ऑल-वील-ड्राइव सिस्टम से लैस इस एसयूवी में 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। सेफ्टी के लिए लिहाज से Volkswagen Tiguan facelift में 6-एयरबैग, ड्राइव अलर्ट सिस्टम, एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ESP, ASR, EDL, ऑटो होल्ड, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे कई शानदार फीचर्स ऐड किए जाएंगे।
शानदार फीचर्स बढ़ाते हैं विजुअल अपील
इसके साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें स्पोर्टी और स्टाइलिश अलॉय व्हील (Sporty and stylish alloy wheels ) दिए जाएंगे।, यह शार्प कैरेक्टर लाइन्स के साथ आता है। कार के रियर प्रोफाइल में स्लिमर एलईडी टेललैंप्स हैं जो इसके विजुअल अपील को बढ़ाते हैं। कंपनी ने अपनी प्री-फेसलिफ्ट टिगुआन की कीमत का खुलासा तो नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वोक्सवैगन भारत में मौजूद मीडियम सेगमेंट की गाड़ियों से मुकाबला करने के लिए उसके पेरेलल ही कीमतें रखेगी।
ये भी पढ़ें-
RENAULT इस SUV पर दे रहा 2.5 लाख रुपये तक के BENEFITS, 7 सीटर कार पर 60 हजार का DISCOUNT, देखें डिटेल
Royal Enfield की Scram 411 होगी सबसे किफायती मोटरसाइकिल, bike lovers को इस तारीख का है बेसब्री से
New Generation Brezza का लुक आया सामने, Instagram पर शेयर की गई तस्वीरें, देखें इसके फीचर्स
XUV400 लाने की तैयारी कर रही Mahindra, 8 EV समेत 13 नए Vehicle करेगी लॉन्च
Government policy के तहत नए वाहन की खरीद पर मिलेगा डेढ़ लाख रुपए तक का Discount, देखें पूरी