Yamaha ने बाजार में उतारी दो दमदार स्कूटर्स, कम कीमत में शानदार फीचर्स, देंखें डिटेल

यामाहा स्कूटर में इंजन स्टार्ट सिस्टम और ऑटोमैटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम जैसी खासियत हैं, नई जनरेशन फीचर्स दिए गए हैं। यूनिफाइड ब्रेक सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, ऑटोमैटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम, एलईडी लाइटिंग, यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स एपीपी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सम्मिलित किया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2021 11:29 AM IST

ऑटो डेस्क । भारत के बाजारों में Yamaha अपनी अलग पहचान है। यामाहा की गाड़ियों यूथ को अट्रेक्ट करती हैं। वहीं Yamaha Motor India ने भारतीय बाजारों में नई RayZR 125 Fi हाइब्रिड और स्ट्रीट रैली 125 Fi हाइब्रिड को उतारा है।

दमदार इंजन बनाता है इसको खास
 दोनों स्कूटर एक ही एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड (Fi), 125 सीसी ब्लू कोर इंजन से पावर जनरेट करती हैं, इसकी खूबियों पर निगाह डाले तो 6,500 rpm पर 8.2 ps की मैक्सिमम पावर और 5,000 rpm पर 10.3 Nm का टार्क जनरेट करता है।

Latest Videos

जबरदस्त फीचर्स हैं मौजूद
 यामाहा व्हीकल मजबूती क लिए तो जाने ही जाते हैं ,वहीं इन दोनों ही स्कूटर में  नई जनरेशन के फीचर्स दिए गए हैं।  इसमें एक इंजन स्टार्ट सिस्टम,  यूनिफाइड ब्रेक सिस्टम (यूबीएस), साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, ऑटोमैटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम, एलईडी लाइटिंग, और यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स एपीपी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सम्मिलित किया गया है। 

 “द कॉल ऑफ द ब्लू” कैंपेन के तहत की गई लॉन्च
जापानी कंपनी यामाहा ने इसकी खूबियां गिनाते हुए कहा कि नए स्कूटर्स का लॉन्च यामाहा के “द कॉल ऑफ द ब्लू” कैंपेन के तहत आता है। ये दोनों स्कूटर स्मार्ट मोटर जेनरेटर (एसएमजी) तकनीक ऑटो इंजन स्टार्ट / स्टॉप में सहायता के साथ-साथ स्टॉप से ​​​​एक्सीलरेट करते हुए तीन सेकंड के लिए पावर असिस्ट को इनेबल बनाती है। 2021 Yamaha RayZR 125 Hybrid डिस्क ब्रेक वैरिएंट में LED हेडलैंप, LED पोजिशन लैंप, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और Yamaha Motor Connect X एप्लिकेशन जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं। आदर्श परिस्थितियों में यामाहा की इन स्कूटरों को देश के टॉप शहरों में 76,830 रुपए में खरीदा जा सकता है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया