यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रणनीति एवं योजना समूह) रविंदर सिंह ने कहा कि कंपनी ने 2019 में 6.24 लाख वाहन बेचे हैं
चेन्नई: दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने अगले साल यानी 2020 में घरेलू बाजार में 6.50 लाख इकाइयों की बिक्री का लक्ष्य रखा है। यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रणनीति एवं योजना समूह) रविंदर सिंह ने कहा कि कंपनी ने 2019 में 6.24 लाख वाहन बेचे हैं। अगले साल कंपनी का लक्ष्य 6.50 लाख वाहनों की बिक्री का है।
कंपनी ने इस मौके पर अपने लोकप्रिय स्कूटर फसिनो 120 एफआई, रेजेडआर 125 एफआई और स्ट्रीट रैली 125 एफआई का भी अनावरण किया। इससे कंपनी 125 सीसी खंड में उतर गई है।
इसके अलावा कंपनी ने भारत चरण-छह उत्सर्जन मानकों के अनुकूल मोटरसाइकिल एमटी 15 और आर 15 का भी अनावरण किया।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)