मार्केट में आ रहे हैं यामाहा के नए स्कूटर, 2020 में 6.50 लाख गाड़ियों को बेचने की तैयारी

Published : Dec 19, 2019, 05:41 PM IST
मार्केट में आ रहे हैं यामाहा के नए स्कूटर, 2020 में 6.50 लाख गाड़ियों को बेचने की तैयारी

सार

यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रणनीति एवं योजना समूह) रविंदर सिंह ने कहा कि कंपनी ने 2019 में 6.24 लाख वाहन बेचे हैं

चेन्नई: दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने अगले साल यानी 2020 में घरेलू बाजार में 6.50 लाख इकाइयों की बिक्री का लक्ष्य रखा है। यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रणनीति एवं योजना समूह) रविंदर सिंह ने कहा कि कंपनी ने 2019 में 6.24 लाख वाहन बेचे हैं। अगले साल कंपनी का लक्ष्य 6.50 लाख वाहनों की बिक्री का है।

कंपनी ने इस मौके पर अपने लोकप्रिय स्कूटर फसिनो 120 एफआई, रेजेडआर 125 एफआई और स्ट्रीट रैली 125 एफआई का भी अनावरण किया। इससे कंपनी 125 सीसी खंड में उतर गई है।

इसके अलावा कंपनी ने भारत चरण-छह उत्सर्जन मानकों के अनुकूल मोटरसाइकिल एमटी 15 और आर 15 का भी अनावरण किया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम