'नाच रे पतरकी' गाना इंटरनेट पर मचा रहा धूम, शिल्पी राज और अरविंद अकेला कल्लू की दिख रही गजब केमेस्ट्री

Published : Dec 27, 2021, 06:06 PM ISTUpdated : Dec 27, 2021, 06:12 PM IST
'नाच रे पतरकी' गाना इंटरनेट पर मचा रहा धूम, शिल्पी राज और अरविंद अकेला कल्लू की दिख रही गजब केमेस्ट्री

सार

फेमस एक्टर और सिंगर अरविन्द अकेला कल्लू भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने गानों के साथ ही एक्टिंग को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। इस गाने में भी आवाज उन्हीं की है और ठुमके भी वहीं लगाते नजर आ रहे हैं।

मुंबई. भोजपुरी गाना  'नाच रे पतरकी' (Naach re Patarki) इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। 26 नवंबर को रिलीज हुए इस गाने को अब तक 1 करोड़ 33 लाख लोग देख चुके हैं। इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) , शिल्पी राज (Shilpi Raj) और नेहा सिंह (Neha Singh) ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। तीनों की केमेस्ट्री गाने में जबरदस्त दिखाई दे रही है। लोग इस गाने की खूब तारीफ कर रहे हैं। 

फेमस एक्टर और सिंगर अरविन्द अकेला कल्लू भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने गानों के साथ ही एक्टिंग को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। इस गाने में भी आवाज उन्हीं की है और ठुमके भी वहीं लगाते नजर आ रहे हैं। अरविन्द अकेला कल्लू और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) की आवाज में इस गाने को सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गाने के बोल और धुन लोगों को खूब भा रहे हैं। इस गाने में रैप का भी जबरदस्त इस्तेमाल किया गया है। 

गाने को म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिए हैं

सारेगामा हम भोजपुरी प्रस्तुत सांग के निर्माता गोल्डी - बॉबी हैं।  गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है। इस गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखा है। वहीं गाने को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने अपने सुर में संवारा है। इस वीडियो को देखकर अरविंद अकेला कल्लू , शिल्पी राज और नेहा सिंह की खूब तारीफ हो रही है। बता दें कि शिल्पी राज अपने गानों के जरिए करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। उनका गाए गाने मिलियन क्लब में ट्रेंड करते हैं। वहीं अरविंद अकेला कल्लू के गाने भी जब रिलीज होते हैं तो वायरल होते देर नहीं लगती है। सोशल मीडिया पर इनके लाखों फॉलोअर्स हैं जो इनके नए गाने का इंतजार करते हैं।

और पढ़ें:

मशहूर कॉमेडियन MUSHTAQ MERCHANT का निधन, शोले समेत इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

विवादों में फंसी Sunny Leone ने जेंडर पर दिया ये ज्ञान, फैंस बोले- मधुबन कंट्रोवर्सी से हटाना चाहती हैं ध्यान

YAMI GAUTAM इस लाइलाज बीमारी से रही हैं जूझ, खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने बताया-दर्द में थी अब आजाद हूं

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री