आम्रपाली दुबे की निरहुआ से हो गई अनबन ! अब इस एक्टर के साथ कर रही रोमांस

Published : May 12, 2022, 08:38 PM IST
 आम्रपाली दुबे की निरहुआ से हो गई अनबन ! अब इस एक्टर के साथ कर रही रोमांस

सार

आम्रपाली ने निरहुआ के बगैर एक नई फिल्म साइन की है। आम्रपाली ने एक और मेगा स्टार के साथ फिल्म पूरी कर ली है। ये फिल्म जल्द ही पर्दे पर रिलीज की जाएगी। इसकी तस्वीरें भी वायरल हो रहीं हैं।   

एंटरटेनमेंट डेस्क। भोजपुरी फिल्मों के पावरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे की जोड़ी बहुत जमती है। ये दर्शकों की भी फेवरेट है। दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। भोजपुरिया दर्शकों में इनकी कोई भी फिल्म सुपरहिट की गारंटी मानी जाती है। वहीं आम्रपाली निरहुआ के साथ बहुत कंफर्टेबल महसूस करती हैं। वहीं दर्शकों को अब एक नया फ्लेवर देखने को मिले वाला है।

आम्रपाली ने निरहुआ के बगैर एक नई फिल्म साइन की है। आम्रपाली ने एक और मेगा स्टार के साथ फिल्म पूरी कर ली है। ये फिल्म जल्द ही पर्दे पर रिलीज की जाएगी। इसकी तस्वीरें भी वायरल हो रहीं हैं। 
इसमें आम्रपाली बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं उनके को- एक्टर भी बॉलीवुड हीरो की तरह डेसिंग पर्सनाल्टी के हैं। इस पिक को देखकर आप भी इस जोड़ी के कायल हो जाएंगे।   
 

प्रदीप पांडे चिंटू और आम्रपाली करेंगे इश्क
आम्रपाली की नई फिल्म लव विवाह डॉट कॉम जल्द ही दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। इस मूवी में वे प्रदीप पांडे चिंटू के साथ इश्क करती नजर आएंगी। चिंटू इस फिल्म में लीड एक्टर कारोल निभा रहे हैं। हाल ही में फिल्म के कई नए पोस्टर जारी किए गए हैं । इस मूवी का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
वहीं मूवी की रिलीज से 24 घंटे पहले एक्टर प्रदीप ने अपने इंस्टा अकाउंट से आम्रपाली के साथ एक नई फोटो अपलोड की है। इसमें चिंटू और आम्रपाली कॉलेज में क्लासरूम में रोमांस करते दिख रहे हैं। इसमें एक्टर ने कैप्शन दिया है- 'लव विवाह डॉट कॉम, इस प्यार को कल यानि 13 मई से सिनेमाहॉल में देखिए ।'

 

कई प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं आम्रपाली
आम्रपाली लव विवाह डॉट कॉम फिल्म के अलावा कई और मूवी में व्यस्त हैं। वह साजन, कलाकंद,  डोली सजा के रखना, रोमियो राजा, और दूल्हा हिंदुस्तानी ( Saajan, Kalakand, Doli Saj Ke Lakna, Romeo Raja, and Dulha Hindustani ) जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। इन फिल्मों में उनके साथ अलग-अलग एक्टरों ने भूमिकाएं निभाई हैं। 13 मई को रिलीज होर ही फिल्म से दर्शकों को भी बहुत उम्मीदें हैं। 

 

ये भी पढ़ें
20 साल की अवनीत कौर ने इंटरनेट पर मचाई खलबली, सेक्सी फोटोशूट देख होश खो बैठे सभी, PHOTOS

अपनी बेटी को संभाल पहले.. चंकी पांडे के तंज पर बौखलाई फराह खान, यूं सबके सामने उड़ाई धज्जियां

समुंदर किनारे श्रिया सरन ने लगाया हॉटनेस का तड़का, बेटी के साथ पानी में डुबकी लगाती आई नजर, PHOTOS

PHOTOS: पूजा बेदी से ज्यादा बोल्ड और सेक्सी है उनकी बेटी अलाया, लाडली वजह से मां ने भुगती थी 1 सजा

PREV

Recommended Stories

क्या Monalisa को नहीं लग रही सर्दी, बीच लुक पर फैंस का सवाल
इस कारण पवन सिंह को बिश्नोई गैंग ने धमकाया, भोजपुरी स्टार ने की पुलिस में शिकायत