हनीमून पर भोजपुरी फिल्मों की लूलिया निधि झा ने किया पति Kiss, समुंदर किनारे बीच पर नाचती आई नजर

Published : May 12, 2022, 11:51 AM IST
हनीमून पर भोजपुरी फिल्मों की लूलिया निधि झा ने किया पति Kiss, समुंदर किनारे बीच पर नाचती आई नजर

सार

2 मई को शादी के बंधन में बंधी भोजपुरी फिल्मों की हीरोइन निधि झा इन दिनों पति यश कुमार के साथ मालदीव में हनीमून मना रही है।  

मुंबई. हाल ही में शादी के बंधन में बंधी भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi jha) इन दिनों पति यश कुमार (Yash kumar) के साथ मालदीव में हनीमून मना रही है। उन्होंने हनीमून एन्जॉय करते कुछ फोटोज और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए है, जो जमकर वायरल हो रहे है। वहीं कुछ घंटे पहने उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें पति को किस करती नजर आ रही है। सामने आई फोटो में निधि काले रंग की शॉर्ट और बैकलेस ड्रेस पहने नजर आ रही है। उन्होंने अपने बालों में जूड़ा बना रखा है और उनके हाथों में सुहाग को चूड़ा नजर आ रहा है। वहीं, यश कुमार जीन्स, काली टी-शर्ट और गॉगल लगाए नजर आ रहे है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- मेरी लाइफ के प्यार के साथ..यश कुमार मेरे पतिदेव, #nemonikkuforever. उनकी इस रोमांटिक फोटो पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे है। 


2 मई की थी निधि झा ने शादी
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लूलिया के नाम से फेमस निधि झा ने अपने मंगेतर यश कुमार के साथ 2 मई को शादी की थी। शादीसे पहले उनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स भी हुए थे, जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। निधि-यश की शादी काफी ग्रैंड लेवल पर की गई। उनकी शादी की फोटोज भी जमकर वायरल हुई। आपको बता दें कि निधि की ये पहली शादी और यश की दूसरी शादी है। यश ने निधि से पहले भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह से शादी की थी। हालांकि, कुछ साल साथ रहने के बाद दोनों का तलाक हो गया। कपल की एक बेटी भी है, जो मां के साथ ही रहती है। 


बीच पर नाचती दिखी निधि झा
हनीमून मनाने मालदीव पहुंची निधि झा काफी एक्साइडेट नजर आ रही है। निधि लगातार अपने इंस्टाग्राम पर हनीमून से जुड़ी फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही है। सामने आए एक वीडियो में वे समुंदर किनारे बीच पर नाचती नजर आ रही है। वीडियो में उनके डांस मूव्स देखने लायक है। उनका डांस देख फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे है और कमेंट्स कर रहे है। ज्यादातर ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी ही शेयर की है। 

 

ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने करीना कपूर को कह दिया मोटी तो भड़क गए बेबो के फैन्स, फिर लगाई जमकर फटकार

PHOTOS: ऐश्वर्या राय से प्रियंका चोपड़ा सहित इनका रहा कान्स में जलवा, रेड कारपेट पर दिखा बोल्ड लुक

20 साल की अवनीत कौर ने इंटरनेट पर मचाई खलबली, सेक्सी फोटोशूट देख होश खो बैठे सभी, PHOTOS

अपनी बेटी को संभाल पहले.. चंकी पांडे के तंज पर बौखलाई फराह खान, यूं सबके सामने उड़ाई धज्जियां

समुंदर किनारे श्रिया सरन ने लगाया हॉटनेस का तड़का, बेटी के साथ पानी में डुबकी लगाती आई नजर, PHOTO

PREV

Recommended Stories

क्या Monalisa को नहीं लग रही सर्दी, बीच लुक पर फैंस का सवाल
इस कारण पवन सिंह को बिश्नोई गैंग ने धमकाया, भोजपुरी स्टार ने की पुलिस में शिकायत