भोजपुरी एक्ट्रेस Rani Chatterjee ने हॉट पिक्स शेयर करते हुए खुद को बताया सेक्सी लेडी, देखें धांसू वीडियो

 एक्ट्रेस Rani Chatterjee ने जिम में जबरदस्त पसीना बहाते हुए अपना सेक्सी फिगर दिखाया है। एक्ट्रेस की  लेटेस्ट तस्वीरों में रानी चटर्जी ब्लैक, ब्लू जिम वियर ( Black Blue Gym Wear) में कसरत करती दिख रही हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rani Chatterjee Gym Look : भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपनी फिल्म का एक थ्रो बैक वीडियो सांग शेयर किया है। 2005 BAKLOL DULHA WITH pankaj kesri कैप्शन के साथ रानी चटर्जी ने लिखा कि गोल्डन टाइम ये वो वो वक्त था, जब टेलेंटिड लोगों को काम दिया जाता था।


उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि फिल्मों के गाने हमेशा खूबसूरती ही बनाए गए हैं। हमने मेहनत की भोजपुरिया फिल्मों फिल्मों को सिनेमा हॉल तक पहुंचाने की। अब मेहनत हो रही है, सिनेमा हाॉल से यूट्यूब तक लाने की। ये दौर अब नहीं आएगा। क्योंकि अब काम को नहीं चमचागिरी को ज्यादा इम्पोर्टेंस मिलती है। लोग लाख कहे कि अब कंटेंट बहुत अच्छे आ रहे हैं।  लेकिन वो कंटेट किस काम का जब उसे देखने केलिए ऑडिएंस हॉल में ना जाए।

 

Latest Videos

 

रानी चटर्जी अपनी फिटनेस को लेकर बहुत संजीदा रहती हैं। वे अक्सर जिम से पसीना बहाते हुए दिख जाती है। वे इसकी पिक्स और वीडियो भीशेयर करती रहती है। रानी ने एक बार फिर से जिम से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। रानी ने अपनी तारीफ करते हुए खुद को सेक्सी लेडी तक बता दिया है। 

 एक्ट्रेस Rani Chatterjee ने जिम में जबरदस्त पसीना बहाते हुए अपना सेक्सी फिगर दिखाया है। एक्ट्रेस की  लेटेस्ट तस्वीरों में रानी चटर्जी ब्लैक, ब्लू जिम वियर ( Black Blue Gym Wear) में कसरत करती दिख रही हैं। 

रानी चटर्जी ने जिम से शेयर किया नापतौल वाला फिगर-

 

रानी ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि, सेक्सी लेडी जिम में है। उनके इस कैप्शन पर जैसे कॉमेन्ट की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स ने उन्हें वैरी सेक्सी बताया है। रानी की इन पिक्स पर हजारों लाइक्स आए हैं। रानी का ये अंदाज वाकई कातिलाना दिख रहा है। उनका अकाउंट ऐसी ढेर सारी पिक्शीस से भरा पड़ा है।

ये भी देखें : 

बचपन की दोस्त को केके ने बनाया था हमसफर, संगीत की ट्रेनिंग नहीं लेने के बावजूद थे एक बेहतरीन सिंगर

KK Death: सामने आया वह वीडियो जब परफार्मेंस के दौरान KK की तबीयत हुई खराब, बोले- अस्पताल ले चलो
2 घंटे का शो, बेतहाशा भीड़, 'अलविदा' सॉन्ग और फिर... KK का वो आखिरी Video
HBD आर माधवन : रियल हीरो की रंग लाई मेहनत, बेटे ने भारत को गोल्‍ड मेडल दिलाकर पिता को दिया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'