MMS कांड वाली भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha kar Madhu की बेडरूम फोटो वायरल, दो लोगों के साथ दिखी

भोजपुरी फिल्मों की बोल्ड एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु (Trisha kar Madhu) कुछ दिनों पहले अपने MMS की वजह से चर्चा में आई थीं। एक्ट्रेस को MMS में देख लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स किए थे। इसी बीच, वेलेंटाइन डे के मौके पर अब एक्ट्रेस का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेडरूम में एक नहीं बल्कि दो लड़कों के साथ नजर आ रही हैं।

मुंबई। भोजपुरी फिल्मों की बोल्ड एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु (Trisha kar Madhu) कुछ दिनों पहले अपने MMS की वजह से चर्चा में आई थीं। एक्ट्रेस को MMS में देख लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स किए थे। इसी बीच, वेलेंटाइन डे के मौके पर अब एक्ट्रेस का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेडरूम में एक नहीं बल्कि दो लड़कों के साथ नजर आ रही हैं। इनमें से एक हीरो एक्ट्रेस के ऑनस्क्रीन हसबैंड आशी तिवारी हैं। दरअसल, ये फोटो त्रिशा कर मधु की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म नमक हराम (Namak Haraam) के सेट की है। 

इस फोटो को फिल्म नमक हराम (Namak Haraam) में काम कर रहे एक्टर आशी तिवारी (Ashi Tiwari) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटो में आशी बेड पर लेटे हुए हैं और उनके बगल में ही एक और शख्स लेटा है। इन दोनों के करीब ही त्रिशा कर मधु नजर आ रही हैं। फोटो में त्रिशा रिप्ड जीन्स और ब्लैक टी-शर्ट में दिख रही हैं। बता दें कि फिल्म में त्रिशा एक शादीशुदा औरत का रोल कर रही हैं और ये तस्वीर भी उनकी फिल्म के किसी रोमांटिक सीन का हिस्सा है। 

Latest Videos

कुछ दिनों पहले त्रिशा कर मधु का एक डांस वीडियो सामने आया था। इसमें त्रिशा लाल रंग की साड़ी में हॉट डांस करती नजर आई थीं। 30 सेकंड के इस वीडियो में त्रिशा (Trisha kar Madhu) फिल्म पुष्पा में समांथा रूथ प्रभु पर फिल्माए गाने ‘Oo Antava Oo’ पर जबर्दस्त डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। बता दें कि त्रिशा का एक MMS 12 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद एक्ट्रेस अचानक लाइमलाइट में आ गई थी। 

MMS वायरल होने पर एक्ट्रेस ने कही थी ये बात : 
त्रिशा (Trisha kar Madhu) ने एमएमएस वायरल होने पर सफाई देते हुए कहा था कि उनके नाम और फोटो लगाकर फर्जी अकाउंट बना लिया गया है और उसी से भद्दे कमेंट्स किए जा रहे हैं। जो लोग स्क्रीनशॉट लेके गलत-सलत कमेंट दे रहे हैं, वो पहले जाके प्रोफाइल चेक करें कि वो मैं हूं या फेक अकाउंट है। इससे पहले त्रिशा ने एक पोस्ट में सफाई देते हुए कहा था कि वो वीडियो जो बना है वो 4 साल पुराना है। वो मेरा बचपना था, जब हम दोनों ने वीडियो बनाया था और आप लोग मुझे बोल रहे हो कि मैंने ऐसा फेमस होने के लिए किया है। 

ये भी पढ़ें :
Randhir Kapoor Birthday: जिसकी खातिर Kareena Kapoor के पापा ने लिया था सबसे पंगा, उसी ने छोड़ा साथ

Kavita Kaushik Birthday: अभिनय नहीं बल्कि ये काम करना चाहती थीं कविता कौशिक, FIR से मिली शोहरत

चेहरे पर झुर्रियां और बिना मेकअप दिखी Kareena Kapoor तो अपनी पीठ की नुमाइश करती नजर आई Urfi Javed

Valentine Day 2022: Priyanka Chopra से Preity Zinta तक, इन हीरोइनों का आया विदेशियों पर दिल, बनाया हमसफर

Valentine Day 2022: गुजरते वक्त के साथ और मजबूत होता जा रहा इन 8 कपल का प्यार, कई दशकों से निभा रहे रिश्ता

Valentine Day 2022 : बॉलीवुड के इन 6 कपल्स ने वेलेंटाइन डे के दिन की शादी, लिस्ट में मुन्ना भाई और सर्किट भी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts