भोजपुरी गाना 'फरले बड़S तकियवा' ने मचाया गदर, Neelam Giri की बोल्ड अदाएं देख पागल हुए फैंस

नीलकमल सिंह और नीलम गिरी  की जोड़ी का नया गाना 'फरले बड़S तकियवा' (Farle Bada Takiyawa )' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। इस गाने में आवाज नीलकमल सिंह का है और डांस भी वहीं कर रहे हैं।

मुंबई. भोजपुरी इंडस्ट्री एक अलग मुकाम बनाता दिख रहा है। नए-नए विषय पर बनी फिल्में जहां सिनेमाघरों में भीड़ खींच रही है, वहीं इस भाषा के गाने भी लोकप्रिय हो रहे हैं। भोजपुरी गाने जैसे ही रिलीज हो रहे हैं वैसे ही हिट लिस्ट में शुमार हो जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक गाना है   'फरले बड़S तकियवा बलमू' तेजी से वायरल हो रहा है। नीलकमल सिंह (NeelKamal) सिंह का यह गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। अपनी गायकी और अभिनय के दम पर स्टार बन चुके नीलकमल के गाने धड़ाधड़ यूट्यूब पर रिलीज होते हैं और भोजपुरी गानों की लिस्ट में टॉप नंबर पर पहुंच जाते हैं।

नीलकमल सिंह और नीलम गिरी  की जोड़ी का नया गाना 'फरले बड़S तकियवा' (Farle Bada Takiyawa )' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। इस गाने में आवाज नीलकमल सिंह का है और डांस भी वहीं कर रहे हैं। जबकि नीलम गिरी इसमें ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। यह गाना 1.3 मिलियन व्यूज पा चुका है। नीलकमल अपने इंस्टाग्राम पर इसी जानकारी दी। 

Latest Videos

वीडियो में नीलकमल सिंह  के साथ में नजर आ रही भोजपुरी की हॉट अभिनेत्री नीलम गिरी (Neelam Giri) की अदाएं आपके पसीने छुड़ाने के लिए काफी है।  इस गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखा है। वहीं म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है।

झूमने पर मजबूर कर देने वाले इस गाने को डायरेक्ट आर्यन देव ने किया है। वहीं एडिटिंग मिट जी का है। कोरियोग्राफी समर्थ अशोक का है। इस गाने को अब तक 45 हजार लोगों ने लाइक्स किया है। यह गाना लोगों को इतना पसंद आ रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि किसी ने भी इसे डिसलाइक्स नहीं किया है। 

और पढ़ें:

VICKY KAUSHAL-KATRINA KAIF MARRIAGE: कैट और विक्की के प्यार की 4 बार खुली पोल , जानें किस-किस ने किया ये काम

नेहा-रोहनप्रीत को भाया राजस्थान, शादी के बाद पति का पहला बर्थडे जयपुर में मनाया, सालगिरह उदयपुर में मनाई थी

Katrina Kaif Vicky Marriage : घर पर ही रजिस्ट्रार को बुलाकर कोर्ट मैरिज चाहती हैं कैटरीना, 3 गवाह भी रहेंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh