भोजपुरी स्टार गुंजन सिंह का विदेशी एक्ट्रेस क्रिस्टिना के साथ फोटो हुआ वायरल,अर्शिया कर रही 'पैक-अप' की तैयारी

भोजपुरी स्टार गुंजन सिंह का विदेशी एक्ट्रेस क्रिस्टीना और  अर्शिया के साथ एक फोटो वायरल हो रहा है। ये उनकी पर्सनल लाइफ का नहीं बल्कि रील लाइफ के पिक्स हैं। वहीं उनके दर्शकों को ये अंदाज़ बहुत पसंद आ रहा है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri star Gunjan Singh photo with foreign actress Kristina went viral ।  भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में गुंजन सिंह का नाम टॉप सिंगर में शुमार किया जाता है । हालांकि इस बार वे अपने गायिकी के लिए नहीं बल्कि वायरल हुई तस्वीरों की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस समय उनकी दो तस्वीरों पर फैंस का दिल आ गया है। एक पिक में वे ब्रिटिश एक्ट्रेस क्रिस्टिना के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी फोटो में एक्ट्रेस अर्शिया उनके साथ इश्क फरमाते नज़र आ रही है।

गुंजन सिंह-क्रिस्टीन का पिक्स हो रहा है वायरल
इंटरनेट पर वायरल हो रही पिक्स में एक्टर गुंजन सिंह ठेठ भोजपुरी स्टाइल में विदेशी (ब्रिटिश) एक्ट्रेस क्रिस्टीना के साथ गलबहियां करते  नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है। गुंजन सिंह के फैन्स उनकी इन पिक्स पर फिदा हो गए हैं।  वहीं जब मीडिया ने उनकी तस्वीरों को लेकर गुंजन सिंह से सवाल किया तो उन्होंने बताया कि यह फ़िल्म एकदम अलग तरह के से लोगों का मनोरंजन करेगी। इसमें भोजपुरी दर्शकों के लिए काफी कुछ मसाला भरा गया है। लंदन में इसकी शूटिंग में गुंजन सिंह ने अपने साथी कलाकारों के साथ जमकर लुत्फ उठाया है। वहीं एक्टर ने विदेशी एक्ट्रेस क्रिस्टिना की तारीफ करते हुए कहा कि वे बेहद टेलेंटिड एक्ट्रेस हैं।

Latest Videos

नई भोजपुरी फिल्म "पैक-अप" की शूटिंग में विजी हैं गुंजन सिंह

दरअसल सिंगिग स्टार अब फिल्मों में भी हाथ आज़मा रहे हैं। गुंजन सिंह अपनी नई भोजपुरी फिल्म "पैक-अप" की शूटिंग में विजी हैं। वे लंदन में इस मूवी को शूट कर रहे हैं । यशी फिल्म्स-अभय सिन्हा इसको सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं पॉल कॉमर्स इसका निर्माण कर रही है।  प्रेमांशु सिंह इस मूवी को डायरेक्ट कर रहे हैं। 

फिल्म की स्टार कास्ट

वहीं गुंजन सिंह वायरल तस्वीरों में अर्शिया के साथ भी मस्ती करते दिख रहे हैं।  फ़िल्म पैकअप में अयाज खान, आदित्या ओझा, अंशुमान सिंह, सूर्या त्रिवेदी, हर्षिता कश्यप, निकिता जायसवाल, करिश्मा सैनी, कोमल सोनी ने भी अहम  भूमिकाएं  निभाई हैं।

ये भी पढ़ें- 
वायरल एमएमएस वाली अक्षरा सिंह का सेक्सी भोजपुरी गाना हुआ वायरल, पवन सिंह के साथ बेडरूम में हुई बेकाबू
रणबीर या आलिया किसकी तरह दिखती है बेटी, दादी नीतू कपूर ने किया खुलासा, खुश होकर कही ये
साउथ इंडियन सिनेमा की हिट मशीन हैं 'बाहुबली' की देवसेना, 7 साल से नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म
कमल हासन ने नाबालिग रेखा को उनकी मर्जी के खिलाफ किया था लिपलॉक, 5 लडकियों से दोस्ती, 3 से

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP