
मुंबई. आम्रपाली दुबे (Aamrapali dubeY) और निरहुआ (Nirahua) जब पर्दे पर साथ होते हैं तो एक अलग ही जलवा बिखरते नजर आते हैं। इनकी जोड़ी लोगों के बीच हिट हो गई है। बात जब इनके पर्दे पर रोमांस की हो तो कहना ही किया है। दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई देती है। तभी तो इन दिनों एक गाना खूब वायरल हो रहा है। 'टेबल पे लेबल मिली'(table par label mili)गाना भोजपुरी वालों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। 26 मिलियन व्यू इस गाने का हो चुका है।
इस गाने में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ (dinesh lal yadav nirahua) के बीच बेहद रोमांटिक केमिस्ट्री को दिखाया गया है ,जो इस गाने को और भी शानदार बनाता है। गाने का सेट और उसके बोल लोगों को मदहोश करने के लिए काफी है। इस गाने के बोल का मतलब ये हैं कि चौकी यानी पलंग पर मोटा बिस्तर नहीं होने की वजह से चोट लगता है, टेबल पर चलते हैं वहां लेबल मिल जाएगा। यहां देखें इनका यह धमाकेदार भोजपुरी गाना'टेबल पे लेबल मिली' का वीडियो देखिए।
इस गाने को निरहुआ और कल्पना (Kalpana) ने गया है। लिरिक्स श्याम देहाती ने बनाया है। वहीं म्यूजिक ओम झा का है। इस गाने के प्रोड्यूसर नसीर झा हैं।
बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अदाओं से मदहोश करने वाली आम्रपाली डॉक्टर बनना चाहती थी। लेकिन बाद में उन्होंने अपने करियर को अभिनय के क्षेत्र में आगे बढ़ाया। उन्होंने 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' में सुमन के रूप में मुख्य भूमिका निभाई। उन्हें 2014 में भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव की फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' से प्रसिद्धि मिल।
और पढ़ें:
ब्लू बिकिनी और 2 चोटी में कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आई MONALISA, पूल किनारे बैठ दिए ऐसे पोज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।