दिनेश लाल यादव ने आम्रपाली दुबे से इस तरह किया अपने प्यार का इजहार, ब्लैक साड़ी में देखकर निरहुआ ने तोड़ी सीमा

Published : Apr 23, 2022, 07:54 PM ISTUpdated : Apr 23, 2022, 08:00 PM IST
दिनेश लाल यादव ने आम्रपाली दुबे से इस तरह किया अपने प्यार का इजहार, ब्लैक साड़ी में देखकर निरहुआ ने तोड़ी सीमा

सार

निरहुआ और आम्रपाली हिंदी फिल्म विजयपथ के एक गाने- राह में उनसे मुलाकात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई, पर अपनी शानदार अदाएं दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। निरहुआ काले कलर की शर्ट और जींस में आम्रपाली से गलबइयां कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस आम्रपाली ब्लैक साड़ी में एकदम जहर लग रही हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Dinesh Lal Yadav expressed his love to Amrapali Dubey : भोजपुरी के पावर स्टार दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे ( Dinesh Lal Yadav and Amrapali Dubey), एक दूसरे के साथ इतने कंफर्टेबल है कि दोनों कहीं नजर आ जाए तो परपेक्ट कपल नजर आते हैं। दोनों की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में सफलता की  पर्याय बन गई है। इनकी कोई भी फिल्म, प्रायवेट एलबम या फिर रील ही क्यों ना हो, सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती है। दोनों की जुगलबंदी की  एक रील वायरल हुई है।

ब्लैक ड्रेस में दिखा खूबसूरत कपल
 इस छोटे से वीडियो में,  निरहुआ और आम्रपाली हिंदी फिल्म विजयपथ के एक गाने- राह में उनसे मुलाकात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई, पर अपनी शानदार अदाएं दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। निरहुआ काले कलर की शर्ट और जींस में आम्रपाली से गलबइयां कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस आम्रपाली ब्लैक साड़ी में एकदम जहर लग रही हैं। 

विजयपथ के गाने पर किया एक्ट
दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की ऑन रील ये कैमेस्ट्री तेजी से वायरल हो रही है। दोनों ने जबरदस्त रोमांस  हिंदी फिल्म विजयपथ के गाने राह में  उनसे मुलाकात पर दिखाया है। इस गाने में अजय देवांगन और तब्बू ने अबिनय किया है। हिंदी फिल्म के इस गाने में आवाजें Kumar Sanu और Alka Yagnik की हैं। इसके संगीत निर्देशक ( Music Director)  Anu Malik हैं। ये गाना 90 के दशक में सुपहहिट हुआ था। हालांकि अभी भी ये गाना उतना ही पसंद किया जाता है। इस गाने पर दोनों अपनी आशिकी का इजहार करते नजर आ रहे हैं।  

देखें दोनों की आशिकी का ये अंदाज - 

 

आम्रपाली दूबे के  इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई रील
ये रील आम्रपाली दूबे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई है। इसमें आम्रपाली दुबे ने दिनेशलाल यादव निरहुआ के नाम से भी कैप्शन दिया है। इस अकाउंट पर एक्ट्रेस के ढेर सारे वीडियो, रील और शानदार अंदजा में पिक्स देखे जा सकते हैं।   

और पढ़ें:

आखिर क्यों कियारा आडवाणी से दूर हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा,3 साल डेट करने के बाद जल्द करने वाले थे शादी

परिणीती चोपड़ा ने 34 kg. किया Weight loss,जानें 86kg. से कैसे पाया परफेक्ट फिगर

मां बनने के बाद सोनम कपूर करेंगी ये काम, होने वाले नाना अनिल कपूर ने किया खुलासा

IPL में अपनी टीम पंजाब किंग्स को चीयर करने पहुंची प्रीति जिंटा, क्वारंटाइन पीरियड में खुद को ऐसे रख रहीं फिट

 

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री