दिनेश लाल यादव ने आम्रपाली दुबे से इस तरह किया अपने प्यार का इजहार, ब्लैक साड़ी में देखकर निरहुआ ने तोड़ी सीमा

निरहुआ और आम्रपाली हिंदी फिल्म विजयपथ के एक गाने- राह में उनसे मुलाकात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई, पर अपनी शानदार अदाएं दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। निरहुआ काले कलर की शर्ट और जींस में आम्रपाली से गलबइयां कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस आम्रपाली ब्लैक साड़ी में एकदम जहर लग रही हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Dinesh Lal Yadav expressed his love to Amrapali Dubey : भोजपुरी के पावर स्टार दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे ( Dinesh Lal Yadav and Amrapali Dubey), एक दूसरे के साथ इतने कंफर्टेबल है कि दोनों कहीं नजर आ जाए तो परपेक्ट कपल नजर आते हैं। दोनों की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में सफलता की  पर्याय बन गई है। इनकी कोई भी फिल्म, प्रायवेट एलबम या फिर रील ही क्यों ना हो, सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती है। दोनों की जुगलबंदी की  एक रील वायरल हुई है।

ब्लैक ड्रेस में दिखा खूबसूरत कपल
 इस छोटे से वीडियो में,  निरहुआ और आम्रपाली हिंदी फिल्म विजयपथ के एक गाने- राह में उनसे मुलाकात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई, पर अपनी शानदार अदाएं दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। निरहुआ काले कलर की शर्ट और जींस में आम्रपाली से गलबइयां कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस आम्रपाली ब्लैक साड़ी में एकदम जहर लग रही हैं। 

Latest Videos

विजयपथ के गाने पर किया एक्ट
दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की ऑन रील ये कैमेस्ट्री तेजी से वायरल हो रही है। दोनों ने जबरदस्त रोमांस  हिंदी फिल्म विजयपथ के गाने राह में  उनसे मुलाकात पर दिखाया है। इस गाने में अजय देवांगन और तब्बू ने अबिनय किया है। हिंदी फिल्म के इस गाने में आवाजें Kumar Sanu और Alka Yagnik की हैं। इसके संगीत निर्देशक ( Music Director)  Anu Malik हैं। ये गाना 90 के दशक में सुपहहिट हुआ था। हालांकि अभी भी ये गाना उतना ही पसंद किया जाता है। इस गाने पर दोनों अपनी आशिकी का इजहार करते नजर आ रहे हैं।  

देखें दोनों की आशिकी का ये अंदाज - 

 

आम्रपाली दूबे के  इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई रील
ये रील आम्रपाली दूबे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई है। इसमें आम्रपाली दुबे ने दिनेशलाल यादव निरहुआ के नाम से भी कैप्शन दिया है। इस अकाउंट पर एक्ट्रेस के ढेर सारे वीडियो, रील और शानदार अंदजा में पिक्स देखे जा सकते हैं।   

और पढ़ें:

आखिर क्यों कियारा आडवाणी से दूर हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा,3 साल डेट करने के बाद जल्द करने वाले थे शादी

परिणीती चोपड़ा ने 34 kg. किया Weight loss,जानें 86kg. से कैसे पाया परफेक्ट फिगर

मां बनने के बाद सोनम कपूर करेंगी ये काम, होने वाले नाना अनिल कपूर ने किया खुलासा

IPL में अपनी टीम पंजाब किंग्स को चीयर करने पहुंची प्रीति जिंटा, क्वारंटाइन पीरियड में खुद को ऐसे रख रहीं फिट

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi