
एंटरटेनमेंट डेस्क : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ( Khesari Lal Yadav and Kajal Raghavani) जब साथ आते हैं तो कोई ना कोई धमाल जरुर करते हैं। इनकी जोड़ी तो भोजपुरी दर्शकों के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं, वहीं दोनों का डांस तो आग लगा देता है। दोनों की लोकप्रियता को देखना हो तो यूट्यूब पर इनके गाने के व्यूज और कॉमेंट जरुर देखियेगा, यकीन मानिए आप भी इस जोड़ी के जबर फैन हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें- क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
इस मेकिंग टीम ने किया कमाल
खेसारी लाल और काजल राघवानी पर फिल्माया गाना 'देखी सुगराई' (dekhee sugaraee) इन दिनों यूट्यूब पर जमकर धूम मचा रहा है। दोनों ने इस गाने में ऐसे जोरदार ठुमके लगाए है कि आप भी बिना नाचे नहीं रह पाएंगे। वहीं दोनों की मादक अदाएं देखकर तो आपको पसीना ही छूट जाएगा। इस गाने में आवाज खेसारी लाल यादव की है, वहीं इसकी तर्ज मधुकर आनंद ने बनाई है। गीत के बोल लिखने आजाद सिंह ने लिखे हैं।
ये भी पढ़ें- Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन
'संघर्ष' फिल्म में फिल्माए जबरदस्त रोमांटिक सीन
'देखी सुगराई' गाना भोजपुरी इंडस्ट्री में सुपरहिट का दर्जा पाने वाली फिल्म 'संघर्ष' का है। इस पूरी फिल्म में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच रोमांटिक सीन को बहुत पसंद किया गया है। वहीं गानों में तो जैसे दोनों ने पूरा प्यार ही उड़ेल दिया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं, वहीं इसका डायरेक्शन पराग पाटिल ने किया है। फिल्म में रितु सिंह, अवधेश मिश्रा, महेशा आचार्या, संजय महानंद, निशा झा, रीना रानी, सुबोध सेठ ने अहम किरदार निभाएं हैं।
ये भी पढ़ें- एडवांस बुकिंग के मामले में RRR ने गाड़े झंडे, रिलीज से पहले बिके इतने लाख टिकट, करोड़ों की हुई कमाई
3 करोड़ से ज्यादा व्यूज
'संघर्ष' फिल्म के गाने 'देखी सुगराई' के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो को अभी तक 31,986,142 views मिल चुके हैं । गाने को 98K लोगों ने लाइक किया है।