
एंटरटेनमेंट डेस्क। भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) सुपरहिट हैं, वहीं एक्ट्रेस मेघा श्री (MeghaShree) भी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। दोनों की फिल्म ‘बोल राधा बोल’ (Bol Radha Bol) जल्द ही रिलीज होने को तैयार है। इस मूवी की रिलीज के पहले खेसारी लाल और मेघा श्री का एक पिक लीक हुआ है। इस फोटो में दोनों राधा और कृष्ण के वेशभूषा में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें : -फर्श साफ किया, लोगों के ताने सुने फिर भी नहीं मानी स्मृति ईरानी ने हार, जब किस्मत पलटी तो दंग रह गए सभी
जबरदस्त लुक
भोजपुरी फिल्म ‘बोल राधा बोल’ (Bhojpuri Film Bol Radha Bol) में दोनों का गेटअप बहुत ही लुभावना है। इसमें खेसारी लाल यादव किसी देवपुरुष और मेघाश्री किसी देवी की भांति ही नजर आ रही हैं। वैसे ये पहली बार है जब खेसारीलाल ने ऐसा गेटअप बनाया हो, वहीं मेघाश्री को देखकर ऐसा लग रहा है मानों द्वापर युग से साक्षात राधा उतरकर आ गईं हो, दोनों की जोड़ी भी राधा-कृष्ण की जोड़ी लग रही है।
ये भी पढ़ें : - पढ़ा लिखा जाट...16 दूनी आठ, सो डोंट बी स्मार्ट...अभिषेक बच्चन की दसवीं में सुनने मिलेंगे कुछ ऐसे मजेदार डायलॉग
योगी आदित्यनाथ के गढ़ में हो रही शूटिंग
भोजपुरी फिल्म ‘बोल राधा बोल’ को बड़े बजटकी फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता का विजय यादव हैं। इस फिल्म को डायररेक्ट पराग पाटिल ने किया है। फिल्म की शूटिंग इन दिनों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहनगर गोरखपुर में की जा रही है।
ये भी पढ़ें : -टी-शर्ट और निकर में घर के बाहर नजर आई करीना कपूर, हाथ में कप और बिना मेकअप भी दिखी बेहद खूबसूरत
पौराणिक चरित्रों को पसंद कर रहे दर्शक
बॉलीवुड में इस समय रियल कैरेक्टर्स पर फिल्में पसंद की जा रही हैं । द कश्मीर फाइल्स जैसे मूवी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं। वहीं वहीं मौजूदा समय में धर्म-कर्म के प्रति भी लोगों की आस्था जागी है। हिंदू धर्म बड़ा ही लिबरल माना जाता है। हर धर्म का सम्मान करता है। वहीं अपने धर्म के प्रति भी पूरी श्रद्धा रखता है। ही वजह है कि भारत में धार्मिक फिल्में सुपरहिट हो जाती हैं। हांलाकि फिल्में पौराणिक कथाओं पर नहीं बनती हैं लेकिन चरित्रों को ऐसे गढ़ा जाता है कि वो आधुनिक परिवेश में होते हुए भी एक आदर्श का पालन करते हैं।
ये भी पढ़ें : -बीवी को बिन बताए फिल्म दिखाने ले गए इमरान हाशमी, थिएटर में पत्नी ने देख लिया कुछ ऐसा कि पड़ गए लेने के देने