
मुंबई. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और पवन सिह (Pawan Singh) के बीच की लड़ाई में अब फैंस भी कूद गए हैं। भोजपुरी के दोनों सुपरस्टार के बीच तनातनी काफी पुरानी हैं। वो कई बार विवाद का रूप भी ले चुका है। इस बीच कुछ ऐसा हुआ है कि खेसारी लाल यादव ना सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से न्याय की गुहार लगाए हैं बल्कि अपने परिवार से बात भी नहीं कर पा रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स जो खुद को पवन सिंह का फैन बता रहा है खेसारी लाल यादव को धमकी देते नजर आ रहा है। इतना ही नहीं वो उनकी पत्नी और बेटी को भी धमाका रहा है। वो उनकी पत्नी और बेटी को गालियों से भरा मैसेज भेजे हैं। खेसारी लाल यादव ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से गुहार लगाई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा,'अगर मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कुछ भी गलत होता है, तो जिम्मेदार आपकी होगी बिहार पुलिसवालों। ये निर्लज वीडियो बनाकर धमकी दिए जा रहा है। बिहार की कानून व्यवस्था गुंडों के हाथ गिरवी रख दी गई है क्या मुख्यमंत्री जी?'इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार ने निवेदन किया कि इस मानसिक विक्षिप्त और ज़हरीले इंसान पर ऐक्शन लें। गाली ही नही बल्कि मेरे बीवी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है।
गाली सुनने के लिए शोहरत नहीं कमाया
वहीं, आजतक से बातचीत में खेसारी लाल ने कहा कि इस समय वो अपनी बेटी से बात नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि दूसरों की गाली सुनने के लिए शोहरत नहीं कमाई है। उन्होंने कहा कि मेरे अंदर का पिता घबरा गया है। मैं इस वीडियो के आने के बाद से बेटी को कॉल नहीं कर पा रहा हूं। यहां तक कि मेरी पत्नी मेरा फोन अब नहीं उठा रही है। उसने कहा कि इतना पैसा और नाम कमाए हैं वो किस काम का है।
एक्शन नहीं हुआ तो रोड पर उतरेंगे खेसारी लाल यादव
उन्होंने कहा कि अगर बिहार सरकार इस पर कुछ ऐक्शन नहीं लेती है तो मैं रोड पर उतरूंगा। मैं आतंकवादी नहीं की बंदूक उठा लूंगा। उम्मीद है कि मेरी बात सुनी जाएगी।
और पढ़ें:
URFI JAVED ने शिमर साड़ी पहन दिखाईं कातिलाना अदाएं, फैंस को दीं EID 2022 की बधाई, देखें VIDEO
PANCHAYAT का सीजन 2 का खत्म हुआ इंतजार, AMAZON PRIME VIDEO पर इस दिन दस्तक देने को है तैयार
फातिमा सना शेख ने ग्लैमर में करीना कपूर को भी दीं मात, नजरें हटाना हुआ मुश्किल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।