
मुंबई. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) इन दिनों अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक लेने के वजह से सुर्खियों में बने हुए है। इसी बीच उनका एक नया गाना इंटरनेट पर आग रहा है। इस गाने में उनके साथ भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) दिखाई दे रही है। आपको बता दें कि इस गाने को पवन सिंह और एमएमएस कांड वाली सिंगर शिल्पी राज ने गाया है। आपको बता दें कि साटा के पईसा (Sata Ke Paisa) का फैन्स काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे और जैसे ही गाना रिलीज हुआ, इसने कुछ घंटों में धमाल मचा दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाने को कुछ ही घंटों में 75 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा और पसंद किया। फैन्स इस गाने को देखने के बाद इस पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं।
पवन सिंह का स्टाइल, आकांक्ष दुबे का जलवा
सामने आए साटा के पईसा... गाने में पवन सिंह का धांसू अंदाज देखने को मिल रहा है। गाने के शुरू होते ही है बाइक पर एंट्री मारते है और लोगों की भीड़ के बीच रखे एक सोफे पर बैठ जाते है। वहीं, सामने बने स्टेज पर आकांक्षा सिंह अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही है। उन्होंने चमकीली भड़कती काले और नीले रंग की बोल्ड ड्रेस पहन रखी है। वे पवन सिंह को देखते ही अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आती है। फिर थोड़ी देर बाद पवन सिंह भी मंच पर पहुंच जाते है और आकांक्षा के सीने पर बंदूक तान देते है, जिससे वे छोड़ी घबरा जाती है। वे बंदूक की नोक पर आकांक्षा से जमकर ठुमके भी लगवाते है और खूब एन्जॉय भी करते है। आकांक्षा भी अपने हुस्न का जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। गाने में पवन सिंह को जमकर नोट उड़ाते भी देखा जा सकता है। दोनों के बीच छोटी-मोटी तकरार भी गाने में देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि इस गाने को शुभ लाभ फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को निक्की निहाल ने लिखा और इसका म्यूजिक प्रियांसु सिंह ने दिया है।
- आपको बता दें कि पवन सिंह को लेकर ये खबर चर्चा में है कि वे अब अपनी दूसरी पत्नी के साथ भी रहना नहीं चाहते हैं। उन्होंने पिछले साल आरा के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई थी। अब उनके केस की अगली सुनवाई इस महीने की 26 तारीख को होगी।
ये भी पढ़ें
खूब किया प्रताड़ित, 2 बार कराया अबॉर्शन, भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ने पति का खोला कच्चा चिट्ठा
PHOTOS: जिस पत्नी को भोजपुरी स्टार पवन सिंह दे रहे तलाक वो है बेहद खूबसूरत, दबंग घराने से है ताल्लुक
पत्नी से तलाक ले रहे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, फैमिली कोर्ट में लगाई अर्जी, इस दिन होगी सुनवाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।