भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल ने लात मारकर खोला मंदिर का दरवाजा? VIDEO वायरल हुआ तो दी यह सफाई

खेसारीलाल यादव ने अपने बयान में लोगों से वीडियो को सर्कुलेट ना करने की अपील की और कहा कि वे लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कभी नहीं कर सकते। उनकी मानें तो यह उनकी एक फिल्म के सीन का हिस्सा है।

Gagan Gurjar | Published : Oct 22, 2022 9:24 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक दरवाजे को अपने पैर से खोलते दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह किसी मंदिर का दरवाजा है। लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और खेसारी लाल पर आस्था को चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। अब पूरे मामले में खुद खेसारीलाल का बयान सामने आया है, जिसमें वे घटनाक्रम को लेकर सफाई दे रहे हैं।

क्या बोले खेसारी लाल?

खेसारीलाल ने अपने बयान में कहा, "सबसे पहले मैं क्षमा प्रार्थी हूं, जिनको भी यह बुरा लगा है।" उन्होंने आगे कहा, "किसी की आस्था को ठेस पहुंचाना कभी मेरा मकसद नहीं रहा और ना होगा। भगवान और उनकी गरिमा को बखूबी समझता हूं। भगवान को दिल से मानता भी हूं, इसलिए भगवान और आस्था से खिलवाड़ की बात मैं सोचता भी नहीं। इसलिए जो लोग आज गलत तरीके से मेरे वीडियो को वायरल कर रहे हैं, उनसे आग्रह करूंगा कि आप वीडियो को इस तरह नहीं फैलाइए। क्योंकि आपके पास पूरा सीक्वेंस नहीं है, जो वीडियो का सच है।"

'किसी ने गलत तरीके से बनाया वीडियो'

खेसारीलाल ने आगे कहा, "जो वीडियो वायरल हुआ है, उसे किसी ने गलत तरीके से बनाया है और अब वायरल कर रहे हैं। मैं उस वीडियो के बारे में बस इतना कह रहा हूं कि वह मेरी एक फिल्म का वीडियो है, जिसमें मैं मंदिर का गेट खोल रहा हूं। इस वीडियो को गलत तरीके से प्रसारित और प्रचारित किया जा रहा है। यह सही नहीं है और ना ही पूरा सच है। मैं भले पढ़ा-लिखा नहीं हूं, लेकिन भगवान में मेरी आस्था अटूट है और उनकी तौहीन की बात मैं सपनों में भी नहीं सोच सकता।" 

'कृपया वीडियो वायरल ना करें'

खेसारीलाल ने लोगों से वीडियो को वायरल नहीं करने की गुजारिश करते हुए कहा, "हम कलाकार हैं और अपने रोजगार के तहत उत्तर प्रदेश में आकर शूटिंग करते हैं। हमारा मकसद किसी की भी भावना को आहत करने का कभी नहीं होता है। ईश्वर, काम और कार्य स्थल की मैं हमेशा पूजा करता हूं और दर्शकों से आशीर्वाद पाता हूं। इसलिए दर्शकों की भावना को आहत करूं, ऐसा मेरा कोई इरादा नहीं। मैं हाथ जोड़ कर आपसे आग्रह करता हूं कि कृपया इस वीडियो को वायरल ना करें।"

और पढ़ें...

कौन है यह 12 साल की लड़की, जिसके साथ रोमांस' करने के बाद मीका सिंह की हो रही जमकर किरकिरी?

मर कर भी एक दुनिया रोशन कर गईं 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस, परिवार ने पूरी की उनकी अंतिम इच्छा

Bigg Boss 16: बीमार पड़े सलमान खान, उनकी जगह करन जौहर करेंगे शो को होस्ट

हिट को तरसते बॉलीवुड पर भारी सैंडलवुड, कन्नड़ भाषा की इन 5 फिल्मों पर इस साल खूब हुई धन वर्षा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पितृपक्ष में श्राद्ध ना करने पर होती हैं 4 परेशानियां । Pitra Paksha 2024
अमित शाह ने 'राहुल बाबा' को बताया झूठ बोलने की मशीन, पूछे कई सवाल । Amit Shah । Rahul Gandhi
योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video
न घर-न जमीन फिर भी करोड़पति हैं दिल्ली की नई CM आतिशी । Delhi New CM Atishi Marlena
CM बनकर भी क्यों दुखी हैं आतिशी #Shorts