लव विवाह. Com: आम्रपाली दुबे ने प्रदीप पांडे चिंटू के साथ किया जमकर रोमांस, काजल राघवानी ने दिखाया आइटम नंबर

आम्रपाली दुबे ने प्रदीप पांडे चिंटू वीडियो को शेयर करते हुए कि लोगों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। इस 18 जून को एक अद्भुत प्रेम कहानी  और इसके दर्द को लोग महसूस कर पाएंगे। वर्ल्ड प्रीमियर टेलीविज़न में पहली बार देखिए पहला प्यार, अपने पूरे परिवार के साथ सिर्फ फिल्मची पर,  Love you all  । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, love vivaah.com Amrapali Dubey romances with Pradeep Pandey Chintu : भोजपुरी सुपर स्टार आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर जारी किया है। लव विवाह. Com मूवी को लेकर आम्रपाली दुबे ने अपने फैंस को एक सरप्रापज दिया है। इंस्टा अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में आम्रपाली दुबे का टफ रोल देखने को मिला है। वे गुंड़ों को सबक सिखाती हुए भी दिख  रही हैं।   

आम्रपाली दुबे ने शेयर किया चिंटू का पोस्ट
आम्रपाली दुबे ने प्रदीप पांडे चिंटू वीडियो को शेयर करते हुए कि लोगों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। इस 18 जून को एक अद्भुत प्रेम कहानी  और इसके दर्द को लोग महसूस कर पाएंगे। वर्ल्ड प्रीमियर टेलीविज़न में पहली बार देखिए इस पहली बार जोड़ी का पहला प्यार, अपने पूरे परिवार के साथ सिर्फ फिल्मची पर,  Love you all   ।

Latest Videos

आम्रपाली की निगाह में चिंटू की इमेज फट्टू की
ट्रेलर की शुरुआत प्रदीप पांडे चिंटू के की शानदार पोज़ से होती है। है जहां वो एख यूनिक अंदाज में सड़क पर आरमा फरमाते दिखते हैं। इसके बाद एंट्री होती है आम्रपाली दुबे की जो एक गर्ल्स कॉलेज की यूनियन लीडर है, जो गुंडों की पिटाई में ज़रा भी नहीं हिचकिचाती हैं। वहीं एक सीन में वो चिंटू को फट्टू कहते भी दिखती हैं। इसके बाद प्रदीप पांडे का एक और रुप भी देखती हैं।
 
प्रदीप पांडे चिंटूकी फाइटिंग से मेघा होती है इम्प्रेस 
अगले सीन में हीरो, मेघा यानि आम्रपाली दुबे को छेड़ने वाले गुंड़ों की  जमकर धुलाई करता है। इस दौरान एक्ट्रेस भी वहां आ जाती है। वो जब प्रदीप पांडे को इस तरह फाइट करते देखती हैं तो उन पर लट्टू हो जाती हैं। इसके अगले सीन में तो कुछ ऐसा होता है कि दोनों का रोमांटिंक सीन में रंगे नज़र आता है। 
 

 

 इस मूवी का दर्शको को लंबे समय से इंतजार है। आम्रपाली दुबे और प्रदीप पांडे चिंटू पहली बार किसी मूवी में हीरो- हीरोइन के किरदार में  नज़र आएंगे। इसको लेकर आम्रपाली कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड है। वे इंस्टा पर लगातार अपडेट भी कर रही हैं। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : नए यमुना पुल से कुंभ मेले का नजारा
Live Report: 45 करोड़ की भीड़, 1 लाख से ज्यादा बैरिकेडिंग, महाकुंभ 2025 को लेकर की गई खास तैयारी