
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी गायक और पॉलिटिशियन मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) एक बार फिर पापा बनने जा रहे हैं। 51 साल के तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर इस बात की जानकारी दी है। यह वीडियो मनोज तिवारी की पत्नी सुरभि तिवारी की गोद भराई की रस्म का है, जिसमें देखा जा सकता है कि मनोज तिवारी मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं और सुरभि के साथ खुशनुमा लम्हे बिता रहे हैं। यह तीसरा मौका होगा, जब मनोज तिवारी पापा बनेंगे, जबकि सुरभि के साथ यह उनकी दूसरी संतान होगी।
कुछ खुशियां शब्दों में बयां नहीं होतीं : तिवारी
मनोज तिवारी ने वीडियो साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, "कुछ खुशियों को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते। बस महसूस कर सकते हैं।" मनोज तिवारी के वीडियो पर कमेंट करते हुए उनके दोस्त, फैन्स और सपोर्टर्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "ये खुशियां हमेशा बरकरार रहें और आप और आपकी संगिनी, बच्चे के साथ हमेशा खुश रहें।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "भगवान आपको खुशियों से भरा रखे।" एक यूजर ने लिखा है, "आपका परिवार हमेशा ऐसे ही ख़ुश रहे, हंसता रहे, मुस्कराता रहे।" एक यूजर ने लिखा है, "आप लोगों की जोड़ी सदैव खुशहाल रहे।"
पहली पत्नी से हैं मनोज तिवारी की पहली बेटी
मनोज तिवारी के दो बच्चे पहले से ही हैं। उन्होंने 1999 में रानी तिवारी से शादी की थी, जिनसे उन्हें एक बेटी है। उन्होंने अपनी बेटी का नाम रीति रखा है। रानी के साथ मनोज का रिश्ता लगभग 11 साल चला। 2011 में उन्होंने रानी से अलग होने के फैसला लिया और 2012 में उनका तलाक हो गया। रानी से डाइवोर्स के लगभग 8 साल बाद अप्रैल 2020 में उन्होंने सुरभि से दूसरी शादी की और दिसंबर 2020 में उनकी दूसरी बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने सान्विका रखा है। मनोज तिवारी ने एक बातचीत में बताया था कि उन्होंने बेटी रीति के कहने पर दूसरी शादी की और उसने ही अपनी छोटी बहन का नामकरण किया है।
गायक के साथ भाजपा नेता भी हैं मनोज तिवारी
मनोज तिवारी भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। हाल ही में वे तब चर्चा में रहे थे, जब उन्होंने जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येन्द्र जैन के खिलाफ जांच की मांग की थी। तिवारी ने मांग की थी कि जेल में सत्येन्द्र जैन से मिलने वाले लोगों की जांच की जानी चाहिए, क्योंकि उनकी पहचान सामने आनी जरूरी है। उन्होंने जैन को तिहाड़ जेल से किसी अन्य जेल में ट्रांसफर किए जाने की मांग भी की थी।
और पढ़ें...
'Drishyam 2' के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी अजय देवगन की यह फिल्म, रिलीज हुआ 'BHOLAA' का टीजर
2 महीने बाद ही क्यों टूट गई थी अभिषेक बच्चन- करिश्मा कपूर की सगाई? 20 साल बाद हुआ बड़ा खुलासा
Drishyam 2 ने 4 दिन में ही अक्षय कुमार की इस साल की सभी फिल्मों को पछाड़ा, बनी 7वीं सबसे कमाऊ फिल्म
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने कर ली शादी? VIRAL फोटो को देख फैन्स लगा रहे कयास
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।