मोनालिसा और खेसारी लाल यादव ने स्विमिंग पुल में की मस्ती, इश्कबाजी ने लूट लिया बाजार

मोनालिसा इतना कह ही रहीं होती हैं कि खेसारी लाल अपनी शरारतों के सात वहां पहुंच जाते हैं। दोनों के जवानी में उफान आ जाता है।  दोनों अपनी गर्मी उतारने स्‍व‍िमिंग पूल में की तरफ रुख करते हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Khesari Lal Yadav and Monalisa  hot and sexy song : खेसारी लाल यादव के साथ मोनालिसा ( Monalisa with Khesari Lal Yadav) आ जाए तो फिर गाने में आग लगना तय हो जाता है। खेसारी रोमांस के किंग तो मोनालिसा  हुस्न की क्वीन  माने जाती हैं। खेसारी के साथ मोनालिसा कुछ ज्यादा ही खुल जाती हैं। गाना इतना रोमांटिक हो जाता है कि  दर्शकों का एक बार से दिल नहीं भरता वो तो इसे बार-बार देखना पसंद करते हैं। 

मोनालिसा अपने बॉय फ्रेंड खेसारी लाल यादव से कर रहीं  शिकायत 

Latest Videos

हम जिस गाने की बात आज आपसे कर रहे हैं, इसमें  मोनालिसा अपने बॉय फ्रेंड खेसारी से श‍िकायत कर रही हैं कि घड़ी में साढ़े तीन बज रहे हैं, लेकिन उनका कुछ अता-पता नहीं हैं। मोनालिसा इतना कह ही रहीं होती हैं कि खेसारी लाल अपनी शरारतों के सात वहां पहुंच जाते हैं। दोनों के जवानी में उफान आ जाता है।  दोनों अपनी गर्मी उतारने स्‍व‍िमिंग पूल में की तरफ रुख करतेहैं। इसकेबाद तो दोनों क्विमिंग पुल में ही शुरु हो जाते हैं। 


स्विमिंग पुल में हुई जमकर इश्कबाजी

इस गाने में मोनालिसा पहले तो खेसारी का इंतजार करते-करते हुए उन्हें भला-बुरा कहती हैं । इसके बाद जब खेसारी पहुंचते हैं तो मोनालिसा की बांछे खिल जाती है। वो तो खेसारीको देखकर सुधबुध खोकर उनके प्यार  में पड़ जाती हैं। दोनों का इश्क अब स्विमिंग पुल पर ही परवान चढ़ता है। खेसारी और मोनालिसा इस गाने  में सारी सीमाएं पार करते हुए पानी में ही हॉट मूव्स दिखाते हुए जमकर एक दूसरे को प्यार करते हैं। 

भोजपुरी गाने के लगातार बढ़ रहे व्यूज
भोजपुरी गाना 26 के कमर 32 के सीना Wave Bhojpuri Music  पर Jun 6, 2020 को रिलीज किया गया था। इसे अब तक  708,890 views मिल चुके हैं। वहीं इस गाने को 2.1 हजार लोगों ने लाइक किया है।  इसमें खेसारी लाल यादव और मोनालिसा का अंदाज दर्शकों को  बेहद पसंद आ रहा है।

गाने की डिटेल

गाना  :-  26 के कमर 32 के सीना ( Ghadi Me Bajal Bate Aab Shadhe Tin)

कलाकार :- -#Kheshari lal Yadav और #Monalisa
Artist-  Indu Sonali

Album-  Nagin

ये भी पढ़ें-

पति ने देखी एडल्ट फिल्म, शक हुआ कि महिला किरदार उसकी पत्नी है, फिर जो हुआ...

बच्ची की दर्दनाक दास्तां: मां की मौत कोरोना से हुई, तब से शुरू हुए बुरे दिन, 80 दरिंदों ने किया रेप

बस बहुत हुआ, इससे ज्यादा ड्यूटी नहीं कर सकता, यह कह कर ड्राइवर बीच रास्ते ट्रेन से उतर गया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025