नम्रता मल्ला हैं भोजपुरी सिनेमा की असल ‘सनी लियोनी’, तीन डांस वीडियो में देखें बिल्कुल जुदा अंदाज़

ताजा वीडियो में वे wire bra पहने नज़र आ रही हैं। इसके साथ  छोटा सा लुंगा नुमा दुप्पटा से ब्लैक अंडरगारमेंट के कवर किया है। इस म्यूजिक बीट पर उन्होंने कुछ अलग डांस स्टेप परफॉर्म किए हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी सिनेमा की असल ‘सनी लियोन’ तो नम्रता मल्ला ही हैं। उन्हें प्रसिध्दि तो इस इंडस्ट्री से ही मिली है । लेकिन इस समय वो अपने हॉट डांस वीडियोज के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं।  नम्रता मल्ला हर दिन अपने हॉट वीडियो डांस का वीडियो अपलोड करती हैं। वहीं इस समय तो वो कुछ ज्यादा ही एक्टिव हैं। उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक के बाद एक दनादन वीडियो शेयर किए हैं। 

ताजा वीडियो में वे wire bra पहने नज़र आ रही हैं। इसके साथ  छोटा सा लुंगा नुमा दुप्पटा से ब्लैक अंडरगारमेंट के कवर किया है। इस म्यूजिक बीट पर उन्होंने कुछ अलग डांस स्टेप परफॉर्म किए हैं। 

Latest Videos

सबसे पहले  देखें उनका लेटेस्ट वीडियो-

 

इससे पहले नम्रता मल्ला ने ब्लैक ब्रा और हमेशा की तरह  इसके साथ शॉर्ट पेंट पहना हुआ है। इसमें वे फास्ट म्यूजिक बीट पर थिरकते हुए दिख रही हैं।  इस गाने में ढोल की थाप पर कमर लचकाते हुए दिख रही हैं। उनका फिगर इतना शानदार है कि एक-एक लचक अलग दिखाई देती हैं। जब वे अपनी कमर एक साइड से दूसरे साइड की तरफ करती हुई लहराती हैं  तो देखने वाले का कलेजा मुंह को  आ जाता है।    उनका ये वीडियो वे जमकर देखा जा रहा है। 

ब्लैक ब्रा और माइक्रो मिनी स्कर्ट में मल्ला ने दिखाया डांस का जलवा-  

  बीते दो दिन पहले उन्होंने  गाजरी कलर की ट्यूब ब्रा के साथ व्हाइट हॉफ पेंट में अपना जलवा दिखाया था। इस  गाने के डांस मूव्स भी बेहद उत्तेजक थे। इसमें उन्होंने हिप-हॉप करके दिखाया है। हमेशा की तरह उनके चेहरे के हाव-भाव  डांस के अनुकूल बदलते रहते हैं।  उनकी निगाहें अपने फैंस को
लुभाती हुई दिखती हैं। 
 


एक्ट्रेस का इंस्टा अकाउंट ऐसे ही तमाम वीडियो से भरा पड़ा है।जिसमें सेमी न्यूड वीडियो तक अपलोड किए गए हैं। 

और पढ़ें...

नूपुर शर्मा विवाद में चुप्पी को लेकर सलमान, शाहरुख़, आमिर पर भड़के नसीरुद्दीन शाह, जानिए कैसे निकाली भड़ास

Nayanthara wedding PHOTOS : उम्र में छोटे विग्नेश की हुईं नयनतारा, PHOTOS में देखिए बधाई देने कौन-कौन पहुंचा?

अक्षय कुमार नहीं चले, आमिर- सलमान खान भी फेल, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटीं 325 करोड़ तक के बजट की ये 11 फ़िल्में

कोई बिन ब्याही मां बनीं, कोई 2 शादी करके भी सिंगल, जानिए अब क्या कर रही हैं एकता कपूर के शोज की ये 8 एक्ट्रेस

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi