Nidha Jha ने शेयर की हनीमून डेस्टीनेशन की पिक्स, हॉट अंदाज में दिखी भोजपुरी एक्ट्रेस

निधि झा ने ऐसा ही एक शानदार और  लाजवाब वीडियो अपने फैंस के लिए पोस्ट किया है, इसमें वो समंदर के अंदर बने कॉटेज की तरफ भागती दिख रही हैं। इस बेफिक्री का वीडियो निधि के हसबैंड ने ही शूट किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri actress Nidha Jha Video: भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) शादी के बाद हनीमून एंजाय कर रही हैं। निधि झा ने बीते महीने ही भोजपुरी कलाकार यश कुमार के साथ धूमधाम से शादी की है। शादी के बाद न्यू कपल मालदीव में अपना हनीमून मनाने गया था। निधि इस वीडियों में बेहद खूबसूरतनज़र आ रही हैं। उनकी ये अदा वाकई में बहुत क्यूट है। 

हालांकि ये कपल मालदीव से जरुर वापस आ गया हैं लेकिन यादें अभी साझा की जा रही हैं। निधि झा ने अपने जीवन के हसीन पलों को शेयर करने में कोई कोताही नहीं बरती है। निधि लगातार अपनी फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर अपलोड कर रही हैं। निधि झा ने ऐसा ही एक शानदार और  लाजवाब वीडियो अपने फैंस के लिए पोस्ट किया है, इसमें वो समंदर के अंदर बने कॉटेज की तरफ भागती दिख रही हैं।

Latest Videos

पति यश कुमार ने शूट किया वीडियो

 इस बेफिक्री का वीडियो निधि के हसबैंड ने ही शूट किया है। निधि झा का एन्जॉयमेंट का या वीडियो शूट करते हुए  करते हुए यश कुमार पहले उनके पीछे भागते हैं। वहीं एक बार में निधि को क्रॉस करके आगे आ जाते हैं। इस वीडियो को देखते हुए आप एक मैलोडियस सांग सुनने को मिलता। 

 

 


निधि झा इश वीडियो में एक फ्रॉक सूट पहने हुआ है। उन्होंने मेल गॉगिल्स लगाया हुआ है। इस वीडियो में निधि ने नंगे पांव ही समंदर पर बने बुड ब्रिज पर दौड़ती जा रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।  वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए निधि झा का कैप्शन है, Always Share , send good vibes' 

हज़ारों लोगों ने किया लाइक्स 

निधि का ये अंदाज उनके फैंस को भा गया है। इसे अबतक तकरीबन 10 हजार लोगों ने लाइक किया है। सैकड़ों लोगों ने इस पर कॉमेन्ट किए हैं। निधि अपनी शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रही हैं, वहीं उनके फैंस उनकी खुशी पर खुश हैं। 
 

और पढ़ें...

Samrat Prithviraj Day 2 Collection: KGF Chapter 2 के आसपास भी नहीं अक्षय कुमार की फिल्म, जानिए कितनी रही कमाई?

कोई 1 तो किसी ने चार्ज किए 4 करोड़....जानें 'Ashram Chapter 3' में किस किरदार ने ली कितनी फीस

Sidhu Moose Wala की हत्या पर सारा अली खान का ऐसा रिएक्शन देख भड़के लोग, बोले- बेवकूफ को पता भी है वह कौन था?

KK की मौत के बाद विवादित बयान देना पड़ा सिंगर को भारी, लोगों ने ऐसा सबक सिखाया कि अब माफ़ी मांगते फिर रहे

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi