तृषाकर मधु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर न्यू फोटोशूट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं । तृषा को ग्रीन कलर स्टाइलिश लहंगे में मैचिंग ज्वैलरी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने अपने आउटफिट को एक नेचुलर हेयर स्टाइल और डार्क रेडकलर की लिपस्टिक के साथ कंपलीट किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क,Now these pics of Trishakar Madhu with nude clip went viral । त्रिशाकर मधु भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेस हैं। बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ वे अपनी आइकॉनिक फैशन के लिए भी जानी जाती हैं। हालांकि उनकी कथित तौर पर एक न्यूड क्लिप वायरल हो गई थी, इसके बाद वे कुछ समय तक लाइम लाइट से दूर रहीं, इस दौरान उनकी कोई नई मूवी भी रिलीज़ नहीं हुई, वे इंस्टाग्राम पर जरुर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहीं। त्रिशाकर मधु अपने डांस स्किल के साथ अनबीटन सार्टोरियल ऑप्शन के लिए भी जानी जाती हैं। वे अपने फैशन स्टेटमेंट से लोगों का अटेंशन खींचती हैं।
हाल ही में, उसने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर न्यू फोटोशूट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं । तृषा को ग्रीन कलर स्टाइलिश लहंगे में मैचिंग ज्वैलरी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने अपने आउटफिट को एक नेचुलर हेयर स्टाइल और डार्क रेडकलर की लिपस्टिक के साथ कंपलीट किया है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन दिया - The way to get started is to quit talking and begin doing ।
तृषाकर मधु ने इसी आउटफिट में भोजपुरी सांग पर मूव करते हुए एक वीडियो शेयर किया हैं। इसमें वे गजब के एक्सप्रेशन दिखाते हुए नज़र आ रहीं हैं।
देखें भोजपुरी एक्ट्रेस का ये अंदाज़-
न्यूड एसएमएस की वजह से आई थी चर्चा में
तृषा पिछले साल इंटरनेट पर अपना निजी एमएमएस वायरल होने के बाद चर्चा में आई थी। वीडियो में एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रही थीं। उसने बाद में सोशल मीडिया पर सफाई दी कि ये वीडियो बायमिस्टेकसे बनाया गया था।
ये भी पढ़ें-
क्यों विवादों में आई 'द केरल स्टोरी', क्या 32 हजार लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर बनाया आतंकवादी?
अपने खिलाफ नफरत से परेशान हुईं रश्मिका मंदाना, बोलीं- मुझे इस बात की कीमत चुकानी पड़ रही
1100 Cr कमाने वाली RRR के राजामौली फिर धमाल मचाने की तैयारी में, बना रहे इस ब्लॉकबस्टर का
मैं सेल्फ मैरिड हूं लेकिन...खुद से शादी करने वाली एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने बेबी बंप पर दी सफाई