बेडरूम में बढ़ी गर्मी तो स्विमिंग पूल पहुंच गए पवन सिंह और अर्शी, हॉट अंदाज देखकर दर्शकों के छूटा पसीना

भोजपुरी फिल्म बॉस (bhojpuri movie boss) के गाने 'तनि सबर करा हो' ( tani sabar kara ho ) में पवन सिंह- अर्शिया अर्शी ने तहलका मचा दिया है। अर्शियां ने कमरे के बाद स्विमिंग पूल में अपने ग्लैमर और हुस्न का जलवा दिखाया है । पवन सिंह और अर्शी ने गाने में गरमागरम पोज दिए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क,  bhojpuri movie boss song  tani sabar kara ho : भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह जब भी किसी फिल्म या गाने में परफॉर्म करते नजर आते है तो दर्शक उस पर टूट पड़ते हैं। उनकी अदायगी और अंदाज दोनों ही निराले हैं। वहीं पवन सिंह की कोएक्ट्रेस भी बड़ी सौभाग्यशाली होती हैं, पवन सिंह का साथ मिलते ही इनमें भी गजब की एनर्जी आ जाती है। हाल ही भोजपुरी इंडस्ट्री की  हॉट एक्ट्रेस में शुमार की जाने वाली अर्शिया अर्शी और पवन सिंह का एक गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।  

स्विमिंग पूल में पवन और अर्शी ने लगाई आग
भोजपुरी फिल्म बॉस (bhojpuri movie boss) के गाने 'तनि सबर करा हो' (tani sabar kara ho ) में पवन सिंह- अर्शिया अर्शी ने तहलका मचा दिया है। रिलीज किए गए वीडियो सांग में अर्शिया अर्शी और पवन सिंह ड्राइंग रूम से रोमांस   शुरु करते हैं। अर्शियां ने कमरे के बाद स्विमिंग पूल में अपने ग्लैमर और हुस्न का जलवा दिखाया है । पवन सिंह और अर्शी ने गाने में गरमागरम पोज दिए हैं। दोनों के ये अंदाज देखकर दर्शकों के तो पसीने ही छूट गए हैं। 

Latest Videos

 भोजपुरी गाने के लगातार बढ़ रहे व्यूज
पवन सिंह और अर्शिया अर्शी के इस रोमांटिक भोजपुरी गाने को एंटर 10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।  इस गाने को  जाहिद अख्तर ने लिखा हैं, गाने और फिल्म में  संगीत छोटे बाबा का है। भोजपुरी गाने में आवाजें पवन सिंह और इंदू सोनाली की हैं। 'सबर कर हो' गाने को अब तक यूट्यूब पर 344,367 views मिल चुके हैं। इस गाने को 
8.8K लोगों ने लाइक भी किया है। 

महेश मांजरेकर ने निभाया अहम किरदार
इस फिल्म में हिंदी फिल्मों के अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर ने भी अहम रोल अदा किया है। भोजपुरी फिल्म में पवन सिंह, अर्शिया अर्शी, महेश मांजरेकर, काजल राघवानी, चांदनी सिंह, संजय वर्मा, अमित  शुक्ला  ( Pawan Singh, Arshiya Arshi, Mahesh Manjrekar, Kajal Raghavani, Chandni Singh, Sanjay Verma, Amit Shukla) ने किरदार निभाया है।  भोजपुरी फिल्म बॉस के प्रोड्यूसर प्रेम राय हैं, फिल्म का डायरेक्शन अरविंद चौबे ने किया है। इस गाने को एंटर10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसके व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगरी के इस झरने का सच कर देगा आपको हैरान #Shorts #Mahakumbh2025
नए साल पर पूरी रात होंगे खाटू श्याम के दर्शन, जानें क्या है खास #Shorts
भारत आएगा 26/11 हमले में शामिल तहव्वुर राणा, अमेरिकी कोर्ट ने दे दी हरी झंडी । Tahawwur Rana
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें