Pawan Singh को हर जगह नजर आती है तो बस ये लड़की, एक्टर की ऐसी हालत देखकर करोड़ों लोगों के निकले आंसू

 पवन सिंह और पाखी हेगड़े (Pawan Singh and Pakhi Hegde) की भोजपुरी फिल्म 'प्यार मोहब्बत जिंदाबाद' (pyaar mohabbat jindaabaad) का दर्दभरा गाना 'गली-गली धूमेला हो मन के भवरवा' वायरल हो गया है। इसे 1.4 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। 

एंटरनटेनमेंट डेस्क : भोजपुरी फिल्मों के स्टार और सिंगर पवन सिंह का गाना  सफलता की गारंटी माना जाता है। उनका कोई भी गाना सुपहहिट होते देर नहीं लगती है। पवन सिंह भी अपने दर्शकों के लिए वैरीयटी पेश करते रहते हैं। उनके सेड सांग भी फेंस को बहुत भाते हैं, टूटे दिल का का दर्द भरा गाना तो जैसे हर घर-घर में गुनगुनाया जाता है।

ये भी पढ़ें- इस क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगी Taapsee Pannu, इनके पहले ये स्टार्स भी निभा चुके है खिलाड़ियों का रोल

 हर जगह दिखती है पाखी हेगड़े  
पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म 'प्यार मोहब्बत जिंदाबाद' (pyaar mohabbat jindaabaad) का एक दर्दीला सांग 'गली-गली धूमेला हो मन के भवरवा' (galee-galee dhoomela ho man ke bhavarava) को देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे ये हर युवा की कहानी हो, इस गाने ने तो दर्शकों के दिल को छू लिया है। दरअसल गीत में प्यार के बाद का बिछोह दिखाया गया है। पवन सिंह अपनी प्रेमिका जिसका रोल पाखी हेगड़े ने निभाया है, की जुदाई का गम सहन नहीं कर पा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- छोटी ड्रेस, खुले बाल और लाल लिपस्टिक लगाए दिखी Rani Mukherji, इनकी ख्वाहिश पूरी करने किया ये काम

Latest Videos

प्रेमिका के लिए दर-दर भटक रहे पवन सिंह
यह गाना यूट्यूब पर सदाबहार गाने की तरह सुना और देखा जाता है। इस गाने में आवाज पवन सिंह की है। वहीं बिछड़ने वाले इस गीत में एक्ट्रेस पाखी हेगड़े भी नजर आती हैं। गाना देखकर तो यही लग रहा है कि दोनों के बीच गहरा प्रेम है, वहीं उनकी प्रेयसी उनसे बिछड़ गई है। जिसकी खोज में वो गांव- शहर की हर गली की खाक छान रहे हैं। इस दौरान कई बार वो एक्ट्रेस को अपना बांहों में भरने का सपना देखते हैं, लेकिन जब उनका सपना टूटता है तो वो अकेले होते हैं। 

ये भी पढ़ें-  द कश्मीर फाइल्स की शुरुआत में क्रिकेट खेलने वाला लड़का आया सामने, बताया आतंकियों ने क्या किया उसके साथ

'प्यार मोहब्बत जिंदाबाद' फिल्म का है गीत
ये गाना पवन सिंह और पाखी हेगड़े (Pawan Singh and Pakhi Hegde) की भोजपुरी फिल्म 'प्यार मोहब्बत जिंदाबाद' (pyaar mohabbat jindaabaad) के सैड सांग 'गली-गली धूमेला हो मन के भवरवा' का गीत - संगीत विनय बिहारी का है।  इस फिल्म के producer and director भी विनय बिहारी ही हैं।  दरअसल विनय बिहारी और पवन सिंह की शानदार ट्यूनिंग है, विनय के प्रोजेक्ट की पहली पसंद पवन ही होते हैं। 

ये भी पढ़ें-  करीना कपूर के चेहरे को ये क्या हो गया, दिखे लाल-लाल चकत्ते; बहन करिश्मा ने शेयर की फोटो तो लोग पूछ रहे सवाल

एक करोड़ से ज्यादा  व्यूज
'गली-गली धूमेला हो मन के भवरवा' के वीडियो सांग को  वेब म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस वीडियो को को अब तक 14,268,376 views मिल चुके हैं। इस वीडियो को 49K से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें-  हद है इतनी जल्दी में थी Kareena Kapoor कि बाथरोब पहने ही घर निकली बाहर, बिना मेकअप और चप्पलों में आई नजर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा