प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी ने बना ली जोड़ी ! वादियों में गले लगाकर कहा- 'दिल सच्चा चेहरा झूठा'

प्रदीप पांडेय चिन्टू और काजल राघवानी की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में  कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में है। दोनों को  पार्टियों में  साथ आते जाते देखा गया है। चिंटू और काजल की नई फिल्म की शूटिंग चल रही है।  ऐसे में दोनों एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Pradeep Pandey Chintu told girlfriend Kajal Raghavani, 'dil sachcha chehara jhootha' : भोजपुरी इंडस्ट्री में निरहुआ- आम्रपाली, पवन सिंह- अक्षरा सिंह जैसी सुपरहिट जोड़ी के बाद प्रदीप पांडे चिंटू भी अपनी जोड़ी को हिट कराने में जुट गए हैं।  'ससुरा बड़ा सतावे वाला' (Sasura Bada Satawe Wala) 'मुझे कुछ कहना है' (mujhe kuchh kahana hai), के बाद 'दिल सच्चा चेहरा झूठा' ( dil sachcha chehara jhootha) में प्रदीप पांडे चिंटू और काजल राघवानी इश्क फरमाते नज़र आएंगे।  

सुर्खियों में है रोमांटिक जोड़ी
भोजपुरी इंडस्ट्री में प्रदीप पांडेय चिन्टू और काजल राघवानी की जोड़ी कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में है। दरअसल दोनों को अकसर साथ- साथ में देखा जाता है, कई पार्टियों में दोनों साथ आते जाते हैं। चिंटू और काजल का रोमांस परवान चढ़ रहा है, ऐसे में ये दोनों किसी नई फिल्म में एक साथ काम कर रहे हों तो सुर्खियां तो बनती ही हैं। 

Latest Videos

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हो रही शूटिंग
भोजपुरी फिल्म की न्यू कपल के रूप में प्रदीप और काजल खासे फेमस हो रहे हैं। इस रोमांटिक जोड़ी को फैंस भी बहुत पसंद कर रहे हैं। दोनों की फिल्म ‘दिल सच्चा चेहरा झूठा’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जारी है। ये इलाका कपल्स के लिए बेहद मुफीद कहा जाता है, यहां के रमणीय स्थलों और दिल लुभाने वाली वादियां किसी को भी आकर्षित कर सकती हैं। नए जोड़ों को तो  ये जगह कुछ ज्यादा ही भाती है। ऐसे में मनपसंद जगह पर शूटिंग के लिए चिंटू और राघवानी को कुछ ज्यादा ही आनंद आ रहा है। 

 

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने गाए गाने
सावन के महीने में फिल्म की शूटिंग जारी है, वहीं इसमें भजन सम्राट कहे जाने वाले अनूप जलोटा ने अपनी आवाज़ में गीत रिकॉर्ड कराए हैं।  फिल्म के मुख्य कलाकारों में प्रदीप पांडेय चिंटू, काजल राघवानी, संजय पाण्डेय, मनोज टाईगर, देव सिंह, बीना पाण्डेय, सपना चौहान, रोहित सिंह मटरू, अभिनव तिवारी, शिव बालक वर्मा ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म का निर्देशन आदर्श जैन ने किया है। इस फिल्म की प्रोड्यूसर अचला जैन और यामिनी जैन  हैं। ये फिल्म इस साल के अंत तक या साल 2023 की पहली तिमाही में रिलीज़ हो सकती है। 
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM