सबा खान (Saba khan) का नया म्यूजिक वीडियो (Music Video) ‘मार दिया रे रसगुल्ला चला के’ (Maar Diya Re Rasgulla Chala Ke) रिलीज किया गया है। एक्ट्रेस की कातिलाना अदाएं देखकर तो जैसे दर्शक आम्रपाली दुबे ( amrapali dubey) सहित तमाम भोजपुरी एक्ट्रेस की अदाओं को भूल गए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क। भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस सबा खान (Saba khan) लगातार सुर्खियां बटोरती जा रही हैं। यूं तो सबा खान इस इंडस्ट्री में ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, बावजूद इसके उनके फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। सबा भी लगातार अपने वीडियो सांग के जरिए सनसनी फैला रही हैं। नई एक्ट्रेस सबा खान इंड्स्ट्री की तमाम स्थापित हीरोइन की नींद उड़ा रही हैं। इस समय तमाम सुपर स्टार सबा के साथ काम करने के लिए वेट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- उर्फी जावेद एयरपोर्ट पर फ्लॉन्ट की ब्रा, नेटिजन्स बोले-कोई काम नहीं है रे पगली
सबा खान ने लगाई पूरी एनर्जी
सबा खान का नया म्यूजिक वीडियो (Music Video) ‘मार दिया रे रसगुल्ला चला के’ (Maar Diya Re Rasgulla Chala Ke) रिलीज किया गया है। एक्ट्रेस की कातिलाना अदाएं देखकर तो जैसे दर्शक आम्रपाली दुबे ( amrapali dubey) सहित तमाम भोजपुरी एक्ट्रेस की अदाओं को भूल गए हैं। नई नवेली एक्ट्रेस ने फैंस पर इस गाने में ऐशा जादू चलाया है कि गाना सुपरहिट हो गया है। हर दर्शक इस गान को कई-कई बार देख रहे है। एक्ट्रेस ने इस गाने में जमकर पसीना बहाया है। उनके हुस्न का जलवा जो देखकर तो हर कोई हैरान है।
ये भी पढ़ें-अंडर गारमेंट पर सेफ्टी पिन की ड्रेस पहन नाचती दिखी उर्फी जावेद, एक बोला-पिन खुली तो सारा फैशन बाहर आ जाएगा
4 दिन में 1.22 लाख व्यूज
भोजपुरी के यूट्यूब चैनल वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पर सबा खान का नया भोजपुरी गाना (Saba khan Bhojpuri gana) ‘मार दिया रे रसगुल्ला चला के’ (Maar Diya Re Rasgulla Chala Ke) रिलीज किया गया है। इस गाने में सबा खान ने जमकरडांस मूव्स दिखाए हैं। उनके एक्सप्रेशन्स और कालित अदाएं देखकर दर्शक अपना होश ही खो बैठे हैं। गान में सबा ने पूर एनर्जी डाल दी है। उनके साथी कलाकार भी उनके साथ ठुमके लगा रहे हैं। इस वीडियो सांग 122,780 views मिल चुके हैं। इस गाने को 5.2Kलोगों ने लाइक किया है। सबा की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। सबा जल्द ही एक और गाना रिलीज करने वाली हैं । इसकी जानकारी भी हम आपतक जरुर पहुंचएंगे।
रणबीर-आलिया की शादी में पहुंचे अंबानी के बेटा-बहू दिखे हैरान परेशान, इस कारण वेन्यू तक पहुंचने में आई दिक्कत
गाने की कास्ट
Song गीत : Maar Diya Re Rasgulla Chala Ke
Singer ( सिंगर) : Shilpi Dehati
Feat . Saba Khan ( सबा खान)
Lyrics बोल : Sagir Sanehi
Music संगीत : Arya Sharma
Director निर्देशक : Bhojpuriya
Choreographer कोरियोग्राफर : Rani Prajapati
Editor एडिटर : Meet Ji DI Rohit Singh
Music ON म्यूजिक ऑन: Worldwide Records
Bhool Bhulaiyaa 2 का टीजर आउट, अक्षय नहीं कार्तिक आर्यन 'मंजुलिका'को करेंगे इस बार काबू में