
एंटरटनमेंट डेस्क, Samar Singh baraat special Qamar Hila Ke Loot Lihlu song created a buzz । देसी स्टार समर सिंह अपनी दमदार आवाज़ और यूनिक स्टाइल से दर्शकों को मोहित कर लेते हैं। उनका कोई भी गाना रिलीज़ होते ही वायरल हो जाता है । उनके फैंस और दर्शकों को उनके गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है । छठ के मौके पर समर सिंह का बारात स्पेशल सांग रिलीज़ हुआ है। फेस्टीवल सीज़न में इस सांग ने दर्शकों ने पर जादू सा कर दिया है।
'कमर हिला के लूट लिहलु'.ने मचाई धूम
समर सिंह के बारात स्पेशल सांग के बोल है, 'कमर हिला के लूट लिहलु'... को एसएफसी म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में बारात के जनबासा में नाच गाने का माहौल दिखाई दे रहा है। इसमें नर्तकी बनी एक्ट्रेस के साथ समर सिंह देसी अंदाज में जमकर ठुमका लगा रहे हैं और नौटंकी वाली को रिझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
सिंगर शिल्पी राज के अंदाज़ पर क्रेजी हुए फैंस
बारात स्पेशल सांग 'कमर हिला के लूट लिहलु' का पिक्चराइजेशन बहुत शानदार तरीके से किया गया है, जो देखने और सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है। इस गाने को समर सिंह ने अपने ठेठ अंदाज में गाया है, वहीं उनके साथ पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज ने अपनी मादक भरी आवाज़ से समां बांध दिया है। वीडियो सांग में समर सिंह का परफॉर्मेंस लोगों के दिल जीत रहा है।
SFC Music की प्रस्तुति वीडियो सांग 'कमर हिला के लूट लिहलु' के सिंगर समर सिंह और शिल्पी राज हैं। वहीं इस गीत को जेडी बहादुर ने लिखा है। इसमें राहुल यादव का संगीत है। वहीं इसे बड़े स्तर पर शूट किया गया है। आयटम सांग में को- स्टार्स ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है । इस पर दर्शकों ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। वहीं रिलीज़ होने के कुछ घंटों में ही इसे 22 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें-
अभिषेक बच्चन संग ऐश्वर्या राय की 8 में से 5 फ़िल्में फ्लॉप, तीन 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाईं
500 Cr की Adipurush के मेकर्स को इस सुपरस्टारने दिया झटका, प्रभास की फिल्म को लेकर लेना पड़ा फैसला
विराट कोहली के होटल के बेडरूम का वीडियो लीक, भड़की अनुष्का शर्मा ने लगाई जमकर फटकार
6 PHOTOS: हाईट में मॉम ऐश्वर्या राय को टक्कर दे रही बेटी, आराध्या बच्चन की क्यूट स्माइल ने जीता दिल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।