
एंटरटेनमेंट डेस्क, Nirahua ka chumme vaala khel : भोजपुरी इंडस्ट्री के धुरंधर दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ “निरहुआ” ने तो जैसे दर्शकों को अपने वश में कर रखा है। निरहुआ, भोजपुरिया दर्शकों औऱ श्रोताओं की पसंद- नापसंद को बखूबी जानते हैं। वो अपने तरकश से ऐसे ऐसे तीर चलाते हैं कि देखने वाला बस दंग रह जाता है।
इस बार उन्होंने जो कारनामा किया है, उसे जानकर आप भी सरप्राइज हो जाएंगे। सिंगिग में तो दिनेश लाल यादव पूरा हुनर झोंक देते हैं, वहीं उनकी एक्टिंग और डांस का तो जैसे कोई तोड़ ही नहीं है। जिस गाने की हम बात कर रहे हैं, इसमें तो पूरा मसाला या यूं कहे कि गरमागरम मसाला भरा गया है।
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
निरहुआ का ‘किस’ वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। निरहुआ ने हम फिल्म के जुम्मा- चुम्मा दे दे की तर्ज पर एक्ट्रेस संचिता बनर्जी को किस किया है। गाने के फिल्मांकन के मुताबिक निरहुआ गांव से शहर आते हैं, वो संचिता बनर्जी को देखकर उस पर लट्टू हो जाते हैं। इस बीच उसके बॉयफ्रेंड को सबक सिखाने के लिए वो केले का छिलका फेंकते है, जिस पर संचिता का पैर पड़ जाता है।
निरहुआ ने एक के बदले 11 बार किया किस
इस दौरान निरहुआ उन्हें गिरने से बचाते हैं, जिसमें संचिता गलती से निरहुआ को चूम लेती है, एक किस के बदले निरहुआ 11 किस का दावा ठोक देते हैं, इसके बाद पूरे गाने में संचिता किस से बचने के लिए भागती रहती हैं,वही दिनेश लाल यादव पूरी जुगत लगाकर 11 किस ले ही लेते हैं। गाना बहुत मज़ेदार है। इसमें कॉमेन्ट्री भी चलती रहती है।
देखें Dinesh Lal Yadav निरहुआ और संचिता बनर्जी की ये अदा-
ये सदाबहार गाना भोजपुरी फिल्म Hindustani2 का है। इस गाने को खबर लिखे जाने तक 20,553,183 views मिल चुके हैं। इसे Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसे निरहुआ ने खेला चुम्मा वाला खेल ( Nirahua - Comedy Scene - Superhit Bhojpuri Movie Nirhua Hindustani2) टाइटल दिया गया है। कॉमेडी गाने की जबरदस्त डिमांड है, इसमें आपका भरपूर मनोरंजन होता है।
ये भी पढ़ें
Ex पत्नी संग नजर आए आमिर खान तो करन जौहर के बर्थडे बैश में दिखे ये हॉट बॉलीवुड कपल्स भी, PHOTOS
रियल लाइफ में 2 बच्चों के पिता है 'तारक मेहता..' के जेठालाल, बेटी की हो गई शादी, ऐसी दिखती है पत्नी
बवाल मचा रहा रुबीना दिलाइक का सेक्सी फोटोशूट, किन्नर बहू का किलर लुक उड़ा रहा सबके होश, PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।