MMS कांड के बाद लड़कों ने की ऐसी हरकत तो सिंगर शिल्पी राज ने कहा, छोरे होते हैं छिछोरे...

यू ट्यूब चैनल Team Films पर रिलीज हुए इस गाने में खनकती आवाज शिल्पी राज की है। इस वीडियो में सबसे अलग तरह से फिल्मांकन किया गया है। दरअसल ये गाना किशोरों पर फिल्माया गया है। इस वीडियो सांग में लड़का- लड़की तकरीबन 16 से 18 साल के उम्र के हैं।  

एंटरटेनमेंट डेस्क। सिंगर शिल्पी राज लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। वे हर दिन कुछ ना कुछ नया करने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। सिंगर और एक्ट्रेस के फैंस भी उनके बेहतरीन गानों का इंतजार करते ही रहते हैं। वहीं शिल्पी भी उन्हें निराश नहीं करती हैं। भोजपुरी सिंगर का नया गाना छोरे होते हैं छिछोरे...रिलीज हो गया है ।

यू ट्यूब चैनल Team Films पर रिलीज हुए गाने में खनकती आवाज शिल्पी राज की है। इस वीडियो में सबसे अलग तरह से फिल्मांकन किया गया है। दरअसल ये गाना किशोरों पर फिल्माया गया है। इस वीडियो सांग में लड़का- लड़की तकरीबन 16 से 18 साल के उम्र के हैं।  

Latest Videos

हर उम्र की एक्ट्रेस पर फिट बैठ जाती है शिल्पी की आवाज 
इस गाने की सबसे बड़ी खासियत है कि ये नौजवानों की हरकतों पर फिल्माया गया है। किस तरह 16 साल की उम्र में लड़के चौराहों पर खड़े होकर लड़कियों का इंतजार करते हैं। लड़कियां घबराई हुई जरुर होती है, पर उन्हें भी हल्की-फुल्की छेड़छाड़ अच्छी लगती है। इस गाने में छोटी उम्र के कलाकारों ने शानदार डांस मूव्स दिखाए हैं। प्रोफेशनल डांसर की तर्ज पर लड़के-लड़कियों ने ग्रुप डांस किया है। इसमें शिल्पी राज ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है। उनकी आवाज सुनकर आपको लगेगा ही नहीं कि ये किसी मैच्योर सिंगर की आवाज है। गाना देखकर तो आपको बस यही लगेगा कि इसे किसी 14-15 साल की लड़की ने गाया है। 

अरमान बाबू के साथ कमाल की जुगलबंदी
शिल्पी ने  निजी वीडियो रिलीज होने के दौरान कहा था कि उनके घर पर शादी है और लोग ऐसे वीडियो वायरल कर रहे हैं। वहीं अब शिल्पी इस विवाद से बाहर निकलकर नए और ताजा भोजपुरी गाने दर्शकों के लिए लेकर आ रही हैं। शिल्पी का नया गाना छोरे होते हैं छिछोरे..( Chhore Hote Hai Chhichhore) अरमान बाबू (arman babu) के साथ जुगलबंदी में आया है। भोजपुरी गाने के बोल को आनंद यादव (Anand Yadav) ने लिखा है। इसका संगीत Manoj Banti ने दिया है। गाने की वीडियो के लगातार व्यूज बढ़ रहे हैं। ये वीडियो सांग 2 मई को अपलोड किया गया है।

गाने की स्टार कास्ट
Bhojpuri Song भोजपुरी सांग - Chhore Hote Hai Chhichhore
Album एलबम- Chhore Hote Hai Chhichhore 
Singer गायक - Arman Babu & Shilpi Raj 
Lyrics बोल - Anand Yadav
Music, संगीत - Manoj Banti
Music Label  - Team Films 
Digital Partner - ViaNet Media Pvt. Ltd.

ये भी पढ़ें-
भोजपुरी की लूलिया निधि झा ने की शादी, लाल लहंगा और हैवी ज्वैलरी में बेहद खूबसूरत दिखी नई दुल्हन
खेसारी लाल यादव नहीं कर पा रहे हैं अपनी बेटी से बात, जानें इसके पीछे पवन सिंह का कनेक्शन

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने पहले बंदूक की नोंक पर आकांक्षा दुबे से लगवाए ठुमके फिर उड़ाने जमकर
शादी के बाद सामने आई भोजपुरी की लूलिया की पहली फोटो, पति के गले में हाथ डाल बिना मेकअप दिखी नई दुल्हन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी