शिल्पी राज के साथ श्वेता महारा का वीडियो हुआ वायरल, MMS के बाद ये हॉट अंदाज देखकर छूट जाएगा पसीना

Shilpi Raj stuns with Shweta Mahara in Bhojpuri Song Silvatiya : शिल्पी और श्वेता ने डांस वीडियो में जमकर मस्ती की है। भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) ‘सिलवटिया’ (Silvatiya) इसी महीने 9 अप्रैल को यू्ट्यूब पर रिलीज हुआ है। सिलबट्टा पर हल्दी- मिर्च पीसने के इस वीडियो में श्वेता म्हारा ने पूरा जोर लगा दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shilpi Raj stuns with Shweta Mahara in Bhojpuri Song Silvatiya: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने तो जैसे इस समय सोशल मीडिया पर अपना बैनामा करा लिया है। जहां देखिए वहां बस उनके ही चर्चै हैं। एमएमएस कांड के बाद वो ट्रेंडिंग में टॉप पर बनी हुई हैं। शिल्पी राज का न्यूड वीडियो आने के बाद तो जैसे उनके फैंस की बैचेनी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। लगातार उनके गाने सर्च किए जा रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta Mahara) के साथ की ग्लैमर अदाओं पर शिल्पीराज का गाना कुछ ज्यादा  ही शूट कर रहा है। 

दिलकश अदाओं के साथ जबरदस्त डांस मूव्स

Latest Videos

 शिल्पी और श्वेता ने डांस वीडियो में जमकर मस्ती की है। भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) ‘सिलवटिया’ (Silvatiya) इसी महीने 9 अप्रैल को यू्ट्यूब पर रिलीज हुआ है। सिलबट्टा पर हल्दी- मिर्च पीसने के इस वीडियो में श्वेता म्हारा ने पूरा जोर लगा दिया है। गाने में श्वेता म्हारा  (Shweta Mahara Dance Video) ही नहीं की कई सारी कोस्टार सिलबट्टा पर अपनी हल्दी-मिर्च कूटती नजर आ रही हैं। वहीं शिल्पी राज ने भी इस गाने में दिलकश अदाओं के साथ जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए हैं।

4,354,977 views

शिल्पी राज के गाए इस भोजपुरी गाना ‘सिलवटिया’ (Bhojpuri gana Silvatiya) के वीडियो सांग को Worldwide Records Bhojpuri यूट्यूब चैनल 8 अप्रैल 2022 को रिलीज किया गया है।  ये गाना जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है । इसे अब तक 4,354,977 views मिल चुके हैं। ‘सिलवटिया’ (Silvatiya Video Song) गाने की थीम के मुताबिक श्वेता अपनी ननद पर गुस्सा रही हैं। उनसे कह रही हैं कि हम जिस सिलबट्टा पर हल्दी पीस रहे हैं, हमारी ननद महारानी उसी सिलबट्टा पर मिर्ची रगड़ रही हैं। गाना ननद-भौजाई के खट्टे-मीटे रिश्ते पर बेस्ड है।
 

 

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘सिलवटिया’  गाने का फिल्मांकन श्वेता महारा पर किया गया है, इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। वहीं मादकता से भरी आवाज शिल्पी राज की है। इस गाने को विजय चौहान ने लिका है। संगीत आर्या शर्मा का है। गीत का निर्देशन भोजपुरिया है। इसे गोल्डी जैसवाल और बॉबी जैक्सन ने कोरियोग्राफ किया है। 

Song गाना : Silvatiya 
Singer, गायक : Shilpi Raj 
Feat. फिल्मांकन : Shweta Mahara
Lyrics बोल : Vijay Chauhan
Music, संगीत : Arya Sharma
Director निर्देशक : Bhojpuriya
Choreographer कोरियोग्राफर : Goldie Jaiswal & Boby Jackson

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh