प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर आज बिहार में उत्साह देखा जा रहा है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए हैं। वहीं, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सहित बड़े नेताओं ने पीएम को बधाई संदेश दिया है। जबकि, भागलपुर में बीजेपी की ओर से मंदिरों में हवन का कार्यक्रम किया जा रहा है।
पटना (Bihar) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आज जन्मदिन (Birthday) है। वे आज अपने जीवन के 70 साल पूरे कर चुके हैं। इस मौके पर बिहार में 70 की थीम पर उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। पटना में बीजेपी के यूथ कार्यकर्ताओं ने गंगा के किनारे काली घाट पर पीएम मोदी की तस्वीर पर 70 लीटर दूध से अभिषेक किया। वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार से लेकर जेडीयू, बीजेपी के नेताओं ने भी उन्हें बधाई दिया है। बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय से लेकर जिला स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
ये आयोजित हैं कार्यक्रम
- बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रक्तदान शिविर, 70 लोग रक्तदान करेंगे।
-पूरे बिहार में 70 जगहों पर बीजेपी का वर्चुअल सम्मेलन।
-70 दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग दान का कार्यक्रम।
-आंख के 70 रोगियों के लिए चश्मे वितरण कार्यक्रम।
-70 अस्पतालों में रोगियों के बीच फल वितरण कार्यक्रम।
-कोरोना के 70 मरीजों को दिया जाएगा प्लाज्मा।
-बूथ स्तर पर लगाए जा रहे 70-70 पौधे।
-हर जिले के 70 गांवों में सफाई कार्यक्रम।
-सासाराम और बेगूसराय में बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित किए गए हैं कई कार्यक्रम।
-भागलपुर में बीजेपी की ओर से मंदिरों में होगा हवन का कार्यक्रम।
-बांका में विकास मित्रों को राजस्व मंत्री रामनारायण मण्डल करेंगे सम्मानित।
-स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 70 किलो का लड्डू काटकर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन।
किस नेता ने बधाई मे क्या कहा
-सीएम नीतीश कुमार ने ट्टीट किया है। जिसमें लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।
-बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने लिखा है कि समर्थ, सबल और आत्मनिर्भर नये भारत के निर्माण में अपने जीवन का क्षण-क्षण समर्पित करने वाले, राष्ट्र गौरव और अस्मिता को नई पहचान देने वाले, देश के सर्वाधिक लोकप्रिय, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
-बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने लिखा है कि- प्रार्थयामहे भव शतायुषी । इश्वरः सदा त्वां च रक्षतु || अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं और ठोस नेतृत्व से देशवासियों में एक नई उर्जा का संचार कर देने वाले माननीय प्रधानमन्त्री @narendramodi जी को जन्मदिन की अनंत अशेष शुभकामनायें।"जीवेत शरदः शतम" #HappyBdayNaMo
-लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने लिखा है कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से आपकी दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं यशस्वी जीवन की मंगलकामना करता हूं।
-केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि आप करोड़ों लोगों के प्रेरणा के स्रोत है। आपके नेतृत्व में भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है।