शुभ मंगल ज्यादा सावधान: चुनाव की घोषणा के बाद पंडितों की चांदी, ज्योतिष के फेर में उम्मीदवार

1 अक्तूबर को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद राज्य में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। तीन चरणों में नामांकन की प्रक्रिया 20 अक्तूबर तक चलेगी। कई उम्मीदवार शुभ मुहूर्त में ही नामांकन करना चाहते हैं। 

पटना। बिहार में 243 विधानसभा सीटों (Bihar Assembly Elections) पर चुनाव की घोषणा के साथ ही उम्मीदवारों की सक्रियता बढ़ गई है। प्रत्याशी मतदाताओं के दर पर माथा टेकने के साथ ही जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसके तहत शुभ मुहूर्त के लिए उम्मीदवार पंडितों और ज्योतिष के फेर में दिख रहे हैं। अगले महीने 1 अक्तूबर को नोटिफिकेशन (Notification For Bihar Election) जारी होने के बाद राज्य में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। तीन चरणों में नामांकन की प्रक्रिया 20 अक्तूबर तक चलेगी। कई उम्मीदवार शुभ मुहूर्त में ही नामांकन करना चाहते हैं। 

ज्योतिषीय (Astrology) गणना के अनुसार 1 से 20 अक्तूबर के बीच 10 दिन शुभ हैं। इसमें भी कुछ खास तिथियों पर सिद्धि और विजय के योग बनते दिख रहे हैं। उम्मीदवार शुभ मुहूर्त में नामांकन के साथ ही अनुष्ठान में भी रुचि लेते दिख रहे हैं। चर्चा है कि बड़े ज्योतिषीयों से संपर्क कर कई प्रत्याशियों द्वारा अनुष्ठान कराए जाने की भी तैयारी है। 

Latest Videos

इन तिथियों पर बन रहे खास योग 
10 अक्तूबर : ज्योतिष के अनुसार विजयी होने की संभावना ज्यादा है। क्योंकि इस तिथि पर पुष्य योग, स्वार्थ सिद्धि योग और अमृत योग का संयोग है। 
12 अक्टूबर : इस तिथि पर भी जीत की संभावना ज्यादा है। 
14 अक्तूबर: ज्योतिष के मुताबिक सिद्धि योग और प्रदोष शिववास की वजह से तिथि पर नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की जीत की संभावना ज्यादा है। 
17 अक्तूबर: इस तिथि पर स्वार्थ सिद्धि योग है। यानी प्रत्याशियों को उनकी इच्छा के मुताबिक सफलता मिलेगी। 
19 अक्तूबर: नवरात्र के तीसरे दिन नामांकन भरने के लिए विजयी योग बन रहे हैं। 
20 अक्तूबर: श्री गणेश व्रत और शिववास की वजह से नामांकन करने पर जीत के योग बन रहे हैं। 

इन तारीखों पर डाले जाएंगे वोट 
बताते चलें कि बिहार में विधानसभा ((Bihar Assembly 2020) का कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा है। तीन चरणों के तहत 28 अक्तूबर, 3 और 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 10 नवंबर को होगी। इस बार 7 करोड़ से ज्यादा मतदाता चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सबकुछ ठीकठाक रहा तो नतीजों के बाद नवंबर में नई सरकार का गठन हो जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand