बिहार चुनाव 2020: अध्यक्ष बनने के बाद नड्डा की नई टीम, इन्हें बनाया युवा मोर्चा का अध्यक्ष, राम माधव को हटाया

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले ही बीजेपी ने पार्टी में कई अहम बदलाव किए हैं। भाजपा की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत कई अहम पदों में बदलाव करते हुए नए चेहरों को भी मौका दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2020 11:01 AM IST / Updated: Sep 26 2020, 04:49 PM IST

पटना. भाजपा अध्यक्ष बनने के 8 महीने बाद जेपी नड्डा ने शनिवार को अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नए बदलाव किए हैं। डॉ. रमन सिंह, अन्नपूर्णा देवी, मुकुल रॉय, जय पांडया पार्टी उपाध्यक्ष बनाए गए। कैलाश विजयवर्गीय महासचिव पद पर बरकरार रखे गए। तेजस्वी सूर्या को युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया। ये बदलाव बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले ही पार्टी में किया गया। भाजपा की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत कई अहम पदों में बदलाव करते हुए नए चेहरों को भी मौका दिया है। पार्टी ने बदलाव करते हुए राम माधव को महासचिव पद से हटा दिया है। 

 

Latest Videos

इन्हें सौंपी गई पार्टी की कमान  

बिहार चुनाव से पहले पार्टी में बदलाव करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने नए राष्ट्रीय उपाध्यक्षों का ऐलान कर दिया है। राधा मोहन सिंह, मुकुल राय, रेखा वर्मा, अन्नपूर्णा देवी, भारती भेन शियाल, डी के अरुणा, एम चूबा आव, अब्दुल्ला कुट्टी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा बीजेपी की नई टीम में राम माधव, मुरलीधर राव और अनिल जैन को महासचिव के पद से हटा दिया गया है। वहीं, दुष्यंत कुमार गौतम, डी पुरेंदश्वरी, सीटी रवि और तरुण चुग को नया महासचिव चुना गया है। इसके साथ ही सरोज पांडेय को भी महासचिव के पद से हटाया गया है।

Nadda-Team

तेजस्वी सूर्या को बनाया युवा मोर्चा का प्रमुख

इसके अलावा तेजस्वी सूर्या को युवा मोर्चा का प्रमुख बनाया गया है। वहीं, ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के लक्ष्मण, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख जमाल सिद्धीकी, लाल सिंह आर्य एससी मोर्चा के प्रमुख और समीर ओरां को एसीटी मोर्चा के प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, बीजेपी ने 23 प्रवक्ता बनाए हैं। नए प्रवक्ताओं में राजीव चंद्रशेखर, संजू वर्मा, इकबाल सिंह लालपुरा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अपराजिता सारंगी, हिना गवित, गुरुप्रकाश, एम किकोन, नुपुर शर्मा, राजू बिष्ट और के के शर्मा शामिल हैं।

छवि

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त