मांझी की एंट्री से टेंशन में चिराग, JDU के खिलाफ 119 सीटों पर तैयारी; बड़े मकसद के लिए जारी किया विज्ञापन

पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार की यह कवायद चिराग पासवान को नागवार गुजरी है। एलजेपी सीटों के बंटवारे में हो रही देरी से परेशान है। वहीं, कहा जा रहा है कि पार्टी चाहती है जल्द से जल्द सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाए। यह भी चर्चा है कि एलजेपी जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी और राज्य की 119 सीटों पर तैयारी कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 4, 2020 6:03 AM IST / Updated: Sep 04 2020, 04:19 PM IST

पटना (Bihar) । हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की एनडीए में एंट्री से बिहार में सियासी समीकरण फिर बदल गए हैं। एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान की टेंशन भी बढ़ गई है। जेडीयू और एलजेपी के बीच खींचतान खुलकर सामने आ रही है। पिछले कुछ दिनों में चिराग ने कई बार अलग-अलग मुद्दों को लेकर सीएम नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। नीतिश कुमार ने मांझी को एलजेपी की काट के लिए अपने साथ जोड़ा। रामविलास पासवान और चिराग पासवान के चेहरे को साथ रखकर एनडीए दलित और महादलित समुदाय को साधने की कोशिश करता रहा है। लेकिन, मांझी के आने से समीकरण बदलने लगे हैं। लोग सवाल कर रहे कि एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान क्या करेंगे? क्योंकि पहले से ही सीटों को लेकर एनडीए के भीतर खींचतान जारी है।

नीतीश के एक और फैसले से नाराज हुए चिराग
पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार की यह कवायद चिराग पासवान को नागवार गुजरी है। एलजेपी सीटों के बंटवारे में हो रही देरी से परेशान है। वहीं, कहा जा रहा है कि पार्टी चाहती है जल्द से जल्द सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाए। यह भी चर्चा है कि एलजेपी जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी और राज्य की 119 सीटों पर तैयारी कर रही है।

Latest Videos

विज्ञापन जारी कर दे रहे हैं संकेत
बिहार के सभी और दिल्ली व मुंबई के महत्वपूर्ण अखबारों में लोक जनशक्ति पार्टी ने विज्ञापन जारी किया है। इसमें लोक जनशक्ति पार्टी ने बताया है कि नया बिहार और युवा बिहार बनाने के लिए सभी बिहारी भाइयों-बहनों को युवा बिहारी चिराग पासवान के साथ चलना होगा। यही समय है जब बिहार के अस्मिता की लड़ाई बिहारी लोगों को लड़नी होगी, ताकि हम सब बिहार पर नाज कर सकें। लोक जनशक्ति पार्टी सभी जाति धर्म में आस्था रखती है और सभी को हमेशा से साथ लेकर चली है। विज्ञापन में "धर्म ना जात, करें सबकी बात" पार्टी के पुराने टैग लाइन को दोहराया है।

7  सितंबर को बुलाई है मीटिंग
सीट बंटवारे की कवायद में देरी और मांझी की एंट्री के बाद बदले हालात में चिराग पासवान ने संसदीय बोर्ड की दिल्ली में बैठक बुलाई है। 7 सितंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में एलजेपी विधानसभा चुनाव की तैयारी और गठबंधन के स्वरूप पर चर्चा करेगी। इस बैठक में संसदीय बोर्ड की तरफ से पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान को कोई भी फैसला लेने के लिए अधिकृत किया जा सकता है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें