बिहार चुनाव: चिराग की चिट्ठी पर भड़की JDU, नीतीश के खिलाफ 143 सीटों पर मोर्चा लेने को तैयार हैं चिराग

नीतीश कुमार से नाराज एलजेपी ने 143 विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की सूची बनाकर केंद्रीय संसदीय बोर्ड को देगी। बिहार चुनाव को लेकर गठबंधन के सारे फैसले लेने के लिए पार्टी ने चिराग पासवान को अधिकृत कर दिया है। गठबंधन को लेकर चिराग जल्द फैसला लेंगे।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 7, 2020 1:27 PM IST / Updated: Sep 07 2020, 07:03 PM IST

पटना (Bihar ) । बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही जेडीयू और एलजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। एलजेपी नेता चिराग पासवान ने दलितों के लिए सीएम नीतीश कुमार की घोषणा पर चिट्ठी भेजकर सवाल उठाए तो जेडीयू भड़क गई। जेडीयू ने चिराग को चेतावनी दी कि हमारा गठबंधन बीजेपी के साथ है, एलजेपी के साथ नहीं। वहीं, एलजोपी ने दिल्ली में आयोजित संसदीय बोर्ड की मीटिंग में बड़े फैसले लिए। चर्चा है कि पार्टी बिहार में 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है।

गठबंधन को लेकर जल्द फैसला लेंगे चिराग
नीतीश कुमार से नाराज एलजेपी ने 143 विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की सूची बनाकर केंद्रीय संसदीय बोर्ड को देगी। बिहार चुनाव को लेकर गठबंधन के सारे फैसले लेने के लिए पार्टी ने चिराग पासवान को अधिकृत कर दिया है। गठबंधन को लेकर चिराग जल्द फैसला लेंगे।

Latest Videos

40 सीट से कम लेने को तैयार नहीं चिराग
राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि चिराग का मूड एनडीए छोड़ने का नहीं है। वे सिर्फ सीट शेयरिंग के लिए प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि एनडीए में उन्हें 25 से 27 सीट मिल सकती है। लेकिन, वे 40 सीट से कम पर मानने को तैयार नहीं है।

भाजपा से सीएम कैंडिडेट चाहती है लोजपा
पार्टी सूत्रों के मुताबिक एलजेपी बिहार में बीजेपी की तरफ से सीएम कैंडिडेट चाहती है। इसी वजह से चिराग पिछले कुछ दिनों से लगातार नीतीश पर हमलावर हैं। वे बिहार सरकार की खामियों को लगातार उजागर कर रहे हैं। इससे एनडीए के अंदर असहज स्थिति उत्पन्न हो गई है। भाजपा जहां डैमेज कंट्रोल में जुटी है। वहीं, जदयू ने चिराग की काट जीतनराम मांझी में ढूंढ लिया है।

चिराग की चिट्ठी में क्या?
चिराग ने चिट्ठी के माध्यम से नीतीश कुमार से कहा है कि अनुसूचित जाति-जनजाति ही नहीं, बल्कि किसी वर्ग के किसी भी व्यक्ति की हत्या न हो, इस दिशा में भी कठोर कदम उठाने की जरूरत है। पिछले 15 सालों में जितने भी एससी-एसटी समुदाय के लोगों की हत्या के मामले न्यायालय में लंबित हैं, उन्हें फास्ट ट्रैक कोर्ट को सौंपा जाए। इन दोनो मांगों के साथ एलजेपी सहमत है।

जेडीयू ने क्या कहा?
एलजेपी की इस मांग से सरकार पर सम्पूर्ण बिहारी का विश्वास बढ़ेगा, अन्यथा जनता इसको मात्र चुनावी घोषणा मानेगी। वहीं, चिट्ठी को लेकर पूछे गए सवाल पर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि चिराग पासवान को भद्दे बयानों से बचना चाहिए। बीजपी के साथ हमारा गठबंधन है, एलजेपी के साथ नहीं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जीतनराम मांझी पहले भी एनडीए का हिस्सा थे, तो अब चिराग को आपत्ति क्यों है?

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts