तेजस्वी यादव के 'बेरोजगारी हटाओ' पोर्टल पर 9 दिन में 5 लाख युवाओं ने डाला बायोडाटा, बीजेपी ने किए ये 3 सवाल

Published : Sep 16, 2020, 07:00 PM ISTUpdated : Sep 17, 2020, 07:59 AM IST
तेजस्वी यादव के 'बेरोजगारी हटाओ' पोर्टल पर 9 दिन में 5 लाख युवाओं ने डाला बायोडाटा, बीजेपी ने किए ये 3 सवाल

सार

बिहार में बेरोजगारी हटाओ पोर्टल को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। साथ ही आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी चल रहा है। वहीं, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि पिछले 9 दिनों में 'बेरोजगारी हटाओ' पोर्टल पर 5 लाख से ज्यादा नौजवानों ने खुद को रजिस्टर किया है, अभी एक महीने बाद चुनाव है। सोच लीजिये आगे क्या होने वाला है।   

पटना (Bihar ) । तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने 9 दिन पहले बेरोजगारी हटाओ नाम से एक पोर्टल शुरू किया है, जिसमें बेरोजगार नौजवान अपना बायोडाटा डाल सकते हैं। अब आरजेडी (RJD) का यह दावा है कि इस पोर्टल पर 5 लाख से ज्यादा बिहार के बेरोजगार युवक अपना डिटेल्स डाल चुके हैं, जो संख्या बढ़ रही है। वही, बीजेपी (BJP) ने तंज कसते हुए उनसे तीन सवाल किए हैं। 

पोर्टल को लेकर सियासत शुरू
बिहार में बेरोजगारी हटाओ पोर्टल को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। साथ ही आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी चल रहा है। वहीं, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि पिछले 9 दिनों में 'बेरोजगारी हटाओ' पोर्टल पर 5 लाख से ज्यादा नौजवानों ने खुद को रजिस्टर किया है, अभी एक महीने बाद चुनाव है। सोच लीजिये आगे क्या होने वाला है। 

तेजस्वी की योग्यता पर बीजेपी ने उठाया सवाल
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद का कहना है कि तेजस्वी यादव कितना पढ़े हैं कि बेरोजगारी की बात कर रहे हैं। क्या वो खुद को इस पोर्टल पर रजिस्टर किए है। क्या कभी जानने की कोशिश की है कि जब उनकी सरकार थी तब क्या होता था? आरजेडी अपनी छवि से बाहर नहीं निकल पा रही है और एक बार फिर तेजस्वी यादव भोले-भाले नौजवानों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर