
मोतिहारी (Bihar) । भारत-नेपाल बॉर्डर (Indo-Nepal border) पर स्थित रक्सौल (Raxaul) से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि कस्टम विभाग और एसएसबी ने संयुक्त छापेमारी में 86 किलो ब्राउन शुगर (Brown sugar) जब्त किया है। जिसे एक झोपड़ी के बगल छिपाया गया था। जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब 258 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। अवैध नशे के कारोबार के सिलसिले में हाल के दिनों में की गई कार्रवाई में ये सबसे बड़ी मानी जा रही है।
कपड़े के बोरे में छिपाया गया था
एक स्थानीय मीडिया के खबर के मुताबिक स्थानीय स्तर पर यही जानकारी सामने आई है कि ब्राउन शुगर कपड़ों के बोरों में छिपाकर रखा गया था। इस बात कि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि यह भारत से नेपाल ले जाया जाना था या नेपाल से भारत लाया गया था। बताया जा रहा है कि यह प्रेम नगर मोहल्ले में बाहर ही एक झोपड़ी के पास रखा गया था।
अधिकारियों ने की है ये तैयारी
अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई 11 सितम्बर को प्रेम नगर मोहल्ले से हुई थी। छापेमारी में 19 बोरा कपड़ा बरामद किया गया था, जिसमें 3 बोरे में ब्राउन शुगर था। अब इस मामले से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रणनीति बनाई जा रही है।
जांच के लिए भेजा जा रहा कोलकाता
स्थानीय स्तर पर केमिकल जांच में पुष्टि भी कर ली गई है कि बरामद मैटेरियल ब्राउन शुगर ही है। वहीं, कस्टम के सहायक आयुक्त आशुतोष कुमार ने कहा है कि अब इसकी एक और पुष्टि होगी, जिसके लिए उसे कोलकाता भेजा जा रहा है।
(प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।