तेजस्वी यादव के 'बेरोजगारी हटाओ' पोर्टल पर 9 दिन में 5 लाख युवाओं ने डाला बायोडाटा, बीजेपी ने किए ये 3 सवाल

बिहार में बेरोजगारी हटाओ पोर्टल को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। साथ ही आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी चल रहा है। वहीं, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि पिछले 9 दिनों में 'बेरोजगारी हटाओ' पोर्टल पर 5 लाख से ज्यादा नौजवानों ने खुद को रजिस्टर किया है, अभी एक महीने बाद चुनाव है। सोच लीजिये आगे क्या होने वाला है। 
 

पटना (Bihar ) । तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने 9 दिन पहले बेरोजगारी हटाओ नाम से एक पोर्टल शुरू किया है, जिसमें बेरोजगार नौजवान अपना बायोडाटा डाल सकते हैं। अब आरजेडी (RJD) का यह दावा है कि इस पोर्टल पर 5 लाख से ज्यादा बिहार के बेरोजगार युवक अपना डिटेल्स डाल चुके हैं, जो संख्या बढ़ रही है। वही, बीजेपी (BJP) ने तंज कसते हुए उनसे तीन सवाल किए हैं। 

Latest Videos

पोर्टल को लेकर सियासत शुरू
बिहार में बेरोजगारी हटाओ पोर्टल को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। साथ ही आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी चल रहा है। वहीं, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि पिछले 9 दिनों में 'बेरोजगारी हटाओ' पोर्टल पर 5 लाख से ज्यादा नौजवानों ने खुद को रजिस्टर किया है, अभी एक महीने बाद चुनाव है। सोच लीजिये आगे क्या होने वाला है। 

तेजस्वी की योग्यता पर बीजेपी ने उठाया सवाल
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद का कहना है कि तेजस्वी यादव कितना पढ़े हैं कि बेरोजगारी की बात कर रहे हैं। क्या वो खुद को इस पोर्टल पर रजिस्टर किए है। क्या कभी जानने की कोशिश की है कि जब उनकी सरकार थी तब क्या होता था? आरजेडी अपनी छवि से बाहर नहीं निकल पा रही है और एक बार फिर तेजस्वी यादव भोले-भाले नौजवानों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस