
पटना (Bihar) । भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। इस बार बीजेपी आत्मनिर्भर बिहार का नारा लेकर मैदान में उतरी है। इतना ही नहीं विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए हाइटेक रथ तैयार कराई है, जो सभी विधानसभाओं में एक-एक की संख्या में मौजूद रहेगी। इस रथ पर प्रमुख नारा लिखा है " भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार"।
प्रचार रथ पर खड़े होकर प्रचार करेंगे प्रत्याशी
छोटे ट्रक को प्रचार रथ का रूप दिया गया है। एक किनारे बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। उसके सामने खाली जगह छोड़ा गया है। रथ पर साउंड सिस्टम लगाया गया है। रथ को मंच का रूप दिया गया है। इसी पर खड़े होकर प्रत्याशी चुनाव प्रचार करेंगे।
प्रचार रथ में इनकी लगी है फोटो
बात अगर प्रचार रथ की करें तो उसपर लगे पोस्टर के ऊपरी हिस्से में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर है। इस पोस्टर के नीचले हिस्से में बिहार बीजेपी के नेताओं को जगह दिया गया है। जिसमें प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, नित्यानंद राय, संजय जायसवाल और सुशील मोदी की तस्वीर शामिल है।
...तो इस लिए लिया गया निर्णय
कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते इस बार बड़ी सभाएं करना कठिन है। इसे देखते हुए पार्टी ने रथ पर ऐसी व्यवस्था की है कि प्रत्याशी गांव-गांव जाकर सभा भी कर लेंगे और न मंच बनाना पड़ेगा और न लाउड स्पीकर जैसी दूसरी व्यवस्था करनी होगी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।