
पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर पहले चरण की 71 सीटों के लिए नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 264 नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया गया है। इन सीटों के लिए कुल 1354 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। वहीं, खुद को सीएम कैडिंटेड घोषित करने वाली प्लूरल्स पार्टी (Plurals Party) की अध्यक्ष पुष्पप प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Chaudhary) को जोरदार झटका लगा है।
पुष्पम के दल से 28 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
पहले फेज में 28 अक्टूबर को होने वाले 71 सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन करने वाले 61 में से 28 प्रत्याशियों का पर्चा खारिज कर दिया गया। इससे वे अब चुनाव से बाहर हो गए। इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्टीट कर दी है।
जाने ये बड़ी बातें
-आठ अक्टूबर तक 1354 प्रत्याशियों ने नामांकन किए थे।
-पहली बार 10 नामांकन पत्र ऑनलाइन दाखिल किए गए थे।
-जांच के दौरान 1090 नामांकन पत्रों को वैध पाया गया।
इन दो सीटों पर सर्वाधिक प्रत्याशी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पालीगंज में सर्वाधिक 28 तो गया टाउन में 27 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनके नामांकन पत्र को वैध पाया गया है। बता दें कि पहले चरण के चुनाव को लेकर नामांकन वापसी की अंतिम तिथि कल यानी 12 अक्टूबर है।
दूसरे चरण के 26 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहीं पुष्पम ने इस चरण के 26 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 13 महिलाएं और 13 पुरुष हैं। ये सभी उम्मीदवार समाज के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। बाकी के नामों की घोषणा उन्होंने सोमवार तक करने की बात कही है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।