तेजस्वी यादव की रैली से लौटे समर्थकों से भरी वैन पलटी, एक की मौत, अस्पताल में हंगामा

मौत के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया। इसे लेकर परिजनों सहित अन्य लोगों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि लापरवाही के कारण मरीज की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य शख्स की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। आनन फानन में सभी को गया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पटना (Bihar) । महागठबंधन से सीएम फेस तेजस्वी यादव की सभा से लौटे उनके समर्थकों से भरी वैन चतरी बीघा मोड़ के समीप पलट गई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन, एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा भी किया। 

कोच से लौटे थे सभी
तेजस्वी यादव की आज कोच में चुनावी सभा थी। जहां शामिल होने के बाद वैन सवार सभी लोग लौटे थे। चतरी बीघा मोड़ स्थित गोह पेट्रोल पम्प के पास पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में आधा दर्जन समर्थक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। वहीं इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल दुलार (50) निवासी बिगहा की मौत हो गई। 

Latest Videos

लापरवाही का आरोप
मौत के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया। इसे लेकर परिजनों सहित अन्य लोगों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि लापरवाही के कारण मरीज की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य शख्स की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। आनन फानन में सभी को गया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़