
पटना (Bihar) । महागठबंधन से सीएम फेस तेजस्वी यादव की सभा से लौटे उनके समर्थकों से भरी वैन चतरी बीघा मोड़ के समीप पलट गई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन, एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा भी किया।
कोच से लौटे थे सभी
तेजस्वी यादव की आज कोच में चुनावी सभा थी। जहां शामिल होने के बाद वैन सवार सभी लोग लौटे थे। चतरी बीघा मोड़ स्थित गोह पेट्रोल पम्प के पास पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में आधा दर्जन समर्थक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। वहीं इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल दुलार (50) निवासी बिगहा की मौत हो गई।
लापरवाही का आरोप
मौत के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया। इसे लेकर परिजनों सहित अन्य लोगों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि लापरवाही के कारण मरीज की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य शख्स की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। आनन फानन में सभी को गया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।