बीजेपी ने अब तक 45 नेताओं को किया निष्कासित, अब इन 7 नेताओं को किया बाहर

इन सभी नेताओं पर एनडीए प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने का आरोप है। बता दें कि इस बार चुनाव से पहले निकाले गए बागी नेताओं की कुल संख्या 45 पहुंच गई है। भाजपा ने शनिवार को ही रक्सौल के विधायक अजय सिंह और बगहा के विधायक राघव शरण पांडेय समेत आठ नेताओं को निकाल दिया था
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2020 12:22 PM IST / Updated: Oct 27 2020, 05:54 PM IST

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) के बीच भाजपा (BJP) लगातार अपने बागी नेताओं के खिलाफ एक्शन ले रही है। आज एक बार फिर सात नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इनमें एक पूर्व सांसद, दो पूर्व विधायक और एक प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शामिल हैं। बता दें कि इस बार चुनाव से पहले निकाले गए बागी नेताओं की कुल संख्या 45 पहुंच गई है।

इन नेताओं पर हुई कार्रवाई
विरेंद्र चौधरी, पूर्व सांसद, झंझारपुर, मधुबनी, परमानन्द ऋषिदेव, पूर्व विधायक, रानीगंज, अररिया, अमन पासवान, पूर्व विधायक, पीरपैंती, भागलपुर,प्रीति शेखर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भागलपुर,प्रमोद प्रियदर्शी, मधुबनी,चंद्र भूषण ठाकुर, कटिहार,विजय शाह, भागलपुर।

ये है आरोप
इन सभी नेताओं पर एनडीए प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने का आरोप है। भाजपा ने शनिवार को ही रक्सौल के विधायक अजय सिंह और बगहा के विधायक राघव शरण पांडेय समेत आठ नेताओं को निकाल दिया था
 

Share this article
click me!