नीतीश को जेल भेजने वाले बयान पर नाराज हुए रवि किशन, किए ये 7 सवाल, बोले-गलत बात, चिराग को माफी मांगनी चाहिए

रवि किशन ने कहा कि 15 साल के शासन में एक दाग, एक कलंक नहीं है नीतीश कुमार के ऊपर। किसलिए जेल जाएंगे? ईमानदारी की नेतागिरी की, शराब बंद की, युवाओं को बचाया क्या इसलिए जेल जाएंगे। सीएम पर इस तरह का आरोप, गलत बात है, चिराग पासवान को माफी मांगनी चाहिए।

पटना (Bihar ) । सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को जेल भेजने वाले बयान को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारक और गोरखपुर (यूपी) से सांसद रवि किशन (Ravi kishan )नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि सीएम पर इस तरह का आरोप, गलत बात है, चिराग पासवान (Chirag Paswan) को माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि एक दिन पहले चिराग पासवान ने बक्सर के डुमरांव में आयोजित जनसभा कहा था कि 'लोजपा की सरकार बनी तो जांच कराकर नीतीश कुमार को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

रवि किशन ने किए चिराग से ऐसे सवाल
रवि किशन ने कहा कि 15 साल के शासन में एक दाग, एक कलंक नहीं है नीतीश कुमार के ऊपर। किसलिए जेल जाएंगे? ईमानदारी की नेतागिरी की, शराब बंद की, युवाओं को बचाया क्या इसलिए जेल जाएंगे। सीएम पर इस तरह का आरोप, गलत बात है, चिराग पासवान को माफी मांगनी चाहिए।

Latest Videos

इन सीटों पर भाजपा प्रत्याशी का किया समर्थन
चिराग पासवान ने एक दिन पहले अपने ट्वीट में बिहार 1stबिहारी 1st को फिर से दोहराया था। साथ लिखा था कि जिन सीटों पर लोजपा के प्रत्याशी खड़े हैं, उन्हें वोट दें। ताकि बिहार1stबिहारी1st को वहां लागू किया जा सके। वहीं, जहां पर लोजपा के प्रत्याशी नहीं है वहां पर उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही है। 

नीतीश कुमार मुक्त बनेगी सरकार
चिराग पासवान ने कहा है कि इस बार नीतीश कुमार मुक्त सरकार बनने जा रही है। इसके पहले चिराग ने कहा था कि प्रधानमंत्री गठबंधन धर्म निभा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि अपने पिछले पांच साल के शासनकाल के दौरान नीतीश ने क्या किया यह बात भी उन्हें बताना चाहिए। नीतीश की खुद की कोई उपलब्धि नहीं होने के कारण वह लालू प्रसाद यादव के नाम का डर दिखा कर वोट लेना चाहते हैं। 

चिराग ने कहा-जेडीयू के नेताओं को देखते ही मांगें 5 साल का हिसाब
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज कुर्था में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अपने संबोधन का वीडियो भी ट्टीट किया। जिसमें लिखा है कि जनता को इस प्रकार के स्वागत के लिए दिल से धन्यवाद। आप सभी के आशीर्वाद से #बिहार1stबिहारी1st के लिए संकल्पित लोजपा प्रत्याशी श्री भुवनेश्वर पाठक जी विजयी होंगे व बिहार के नवनिर्माण मे सहयोग देंगे। जेडीयू के नेताओं को देखते ही उनसे माँगे 5 साल का हिसाब##असम्भवनीतीश

चिराग ने कहा-जेडीयू के नेताओं को देखते ही मांगें 5 साल का हिसाब लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज कुर्था में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अपने संबोधन का वीडियो भी ट्टीट किया। जिसमें लिखा है कि जनता को इस प्रकार के स्वागत के लिए दिल से धन्यवाद। आप सभी के आशीर्वाद से #बिहार1stबिहारी1st के लिए संकल्पित लोजपा प्रत्याशी श्री भुवनेश्वर पाठक जी विजयी होंगे व बिहार के नवनिर्माण मे सहयोग देंगे। जेडीयू के नेताओं को देखते ही उनसे माँगे 5 साल का हिसाब##असम्भवनीतीश

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?