आरजेडी ने यह भी कहा है कि चुनाव नतीजे पक्ष में आये या खिलाफ में, हमारी राजनीति की परिधि या रास्ते में केवल आम जन की सुविधा और उनके उत्थान का ख्याल ही रहना चाहिए। ऐसे में परिणाम कैसा भी हो हमें धैर्य बनाए रखना है ।अनुचित प्रदर्शन बिल्कुल भी नहीं करना है।
पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आए एक्जिट पोल के बाद से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वजह सभी एजेंसियों ने अपने-अपने अनुमान में महागठबंधन को बढ़त दिलाई है। जिसे लेकर महागठबंधन ( आरजेडी, कांग्रेस और वामदलों) में खासा उत्साह है। वे तेजस्वी यादव को बिहार का नया सीएम मान चुके हैं। हालांकि अभी एनडीए (बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी ) मानने को तैयार नहीं हैं। उनके नेता 10 नवंबर के परिणान घोषित होने तक इंतजार करने की बात कह रहे हैं। दूसरी ओर आज महागठबंधन से सीएम फेस व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपने कार्यकर्ताओं से दोनों ही स्थितियों में धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया है। इसके लिए अनुशासन की गाइड लाइन भी जारी किया है।
संयम, सादगी और शिष्टाचार
आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हिदायत दी गई है कि राजद के सभी कार्यकर्ता पूरी तरह अनुशासन बनाए रखें। एक दिन बाद मंगलवार को चुनाव परिणाम आने हैं। नतीजे कुछ भी हो सकते हैं। दोनों ही हालात को पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है। अनुचित आतिशबाज़ी, हर्ष फायरिंग नहीं करनी है। दूसरे दल अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार नहीं करना है। आरडेडी ने चेताया है कि इस तरह का व्यवहार किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आम जन की सुविधा का रखना है ख्याल
आरजेडी ने यह भी कहा है कि चुनाव नतीजे पक्ष में आये या खिलाफ में, हमारी राजनीति की परिधि या रास्ते में केवल आम जन की सुविधा और उनके उत्थान का ख्याल ही रहना चाहिए। ऐसे में परिणाम कैसा भी हो हमें धैर्य बनाए रखना है ।अनुचित प्रदर्शन बिल्कुल भी नहीं करना है।